अगले 5 दिन आसमान से बरसेगी आग! यूपी-बिहार और दिल्ली में हीटवेव का अलर्ट

पूरा देश इस वक्त भीषण गर्मी की मार झेल रहा है. आलम ये है की घर से बाहर निकलना भी लोगों को भारी पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अभी इस भीषण और जलाने वाली गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. यूपी, बिहार और राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. अगले पांच दिन भीषण लू चलने वाली है.

जानकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली का पारा 45 डिग्री रह सकता है. यूपी में भी 5 दिन हीटवेव रहेगी. इसके अलावा भी कई राज्य मौसम के प्रकोप से जूझ रहे हैं. हालांकि कुछ इलाकों के लिए अच्छी खबर आई है. अगले 3-4 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने और मध्यम बारिश होने की भी संभावना है.

अभी परेशान करेगी भीषण लू

मौसम विभाग के मुताबिक, भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ इसके अलावा पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बिहार, झारखंड और उत्तराखंड के साथ कई उत्तरी और मध्य भारतीय राज्यों में 14 से 18 जून तक लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है. यानी मानसून से पहले अभी भीषण गर्मी झेलनी पड़ सकती है. दिल्ली की बात करें तो, आज यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है और बूंदाबांदी के साथ आंधी या बिजली गिरने के आसार हैं.

कब तक आ सकता है मानसून

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों के अंदर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी, गंगीय पश्चिम बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ क्षेत्रों की तरफ मौसम आगे बढ़ सकता है. इसके अलावा दिल्ली समेत यूपी के कुछ हिस्सों में 25 जून के आसपास मानसून पहुंचने की संभावना है, लेकिन आने वाले कुछ दिन भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है, इसलिए इस गर्मी में सावधानी बरतें. खासतौर से बच्चों को इस चिलचिलाती गर्मी में बाहर ले जाने और भेजने से बचें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here