शराब पीने से पांच लोगों की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक गांव में शराब पीने के बाद पांच लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि जान गंवाने वाले लोगों में से एक के घर से शराब और मेथिल एल्कोहल की खाली बोतलें भी बरामद हुई हैं। यह घटना सरैया थाना क्षेत्र में आने वाले रेपुरा-रुपौली की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और जिस घर में शराब पी जा रही थी, उसे भी सील कर दिया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक वार्ड मेंबर अमित भी शामिल है। कहा जा रहा है कि वार्ड मेंबर के जीतने की खुशी में ही यह महफिल सजी थी। लेकिन, इस घटना ने पूरे जश्न के माहौल को मातम में तब्दील कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here