26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तान के मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये गिरफ्तारी टेरर फंडिंग के मामले में हुई है, आरोप है कि वो कारोबार के नाम पर मिली रकम का इस्तेमाल आतंक फैलाने में करता था.
बता दें कि भारत में सितंबर, 2019 में UAPA के तहत लखवी को आतंकी घोषित कर दिया गया था. UAPA में संशोधन से पहले सिर्फ संगठनों को ही आतंकवादी संगठन घोषित किया जा सकता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है, आतंकी गतिविधियों में शामिल किसी शख्स को भी आतंकी घोषित किया जा सकता है.
पाकिस्तान में जकीउर-रहमान लखवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. लखवी को टेरर फाइनेंसिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि जाकी-उर-रहमान लखवी 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले का मास्टर माइंड है. इस हमले में 166 लोग मारे गए थे.