ब्रिटेन के एक दंपती ने अपने बच्चे का नाम रखा ‘पकोड़ा’

अक्सर हम सुनते हैं कि मां-बाप अपने बच्चे का नाम किसी प्रसिद्ध व्यक्ति या स्थान के नाम पर रखते हैं तो कोई भगवान के नाम पर अपने बच्चे का नामकरण करता है। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी माता-पिता ने अपने बच्चे का नाम एक खाने की चीज पर रखा है।

मामला ब्रिटेन का है यहां एक नवजात बच्चे का नाम भारतीय व्यंजन ‘पकोड़ा’ के नाम पर रखा गया है। दरअसल, आयरलैंड के न्यूटाउनबे में कैप्टन टेबल नाम का एक प्रसिद्ध रेस्तरां है। हाल ही में, रेस्तरां ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट साझा किया। रेस्तरां ने फेसबुक पर लिखा कि एक दंपती जो हमारे यहां बहुत बार आते हैं, उन्होंने अपने नवजात शिशु का नाम रेस्तरां की एक डिश के नाम पर रखा है और यह डिश पकोड़ा है। 

रेस्तरां ने लिखा कि यहां उसी पकोड़े की बात हो रही है जिसे हम बारिश के मौसम में चाय के साथ एन्जॉय करते हैं। रेस्तरां ने नवजात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आपका हमारी दुनिया में स्वागत है पकोड़ा! हम आपसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकते! वहीं रेस्तरां ने एक बिल रसीद की तस्वीर भी साझा की जिसमें कुछ व्यंजनों के नाम थे जिनमें ‘पकोड़ा’ भी है। 

लोग कर रहे मजेदार कमेंट
इस खबर के सोशल मीडिया पर आते ही, कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में पकोड़ा को बधाई दी तो वहीं कुछ लोग इस बात को लेकर मजेदार टिप्पणियां भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मेरे दो बच्चे हैं- चिकन और टिक्का। एक ने लिखा कि यह नाम कुत्ते-बिल्ली पर तो सूट कर सकता है, इंसान पर नहीं।

एक महिला यूजर ने लिखा कि मैं दो बार गर्भवती हुई और उस समय में खाने के लिए मेरी पसंदीदा चीजें केले और तरबूज थे। भगवान का शुक्र है कि मैंने इस बारे में नहीं सोचा और अपने बच्चों का नाम उनके नाम पर नहीं रखा। एक अन्य ने अपने बच्चे की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि यह मेरा बच्चा है, इसका नाम चिकन बॉल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here