अफगानिस्तान: उड़ती फ्लाइट से फिसलकर गिरे तीन अफगान नागरिक, देश छोड़ने की जद्दोजहद पड़ी भारी, देखें वीडियो

अफगानिस्तान की हुकूमत तालिबान के हाथ में आने के साथ ही यहां की जनता के दिल में जो डर बैठा है उसकी झलक राजधानी काबुल के एयरपोर्ट पर साफ देखी जा सकती है। देश से निकलने के लिए लोग अपनी जान तक जोखिम में डाल दे रहे हैं। ऐसी ही एक घटना सोमवार को काबुल एयरपोर्ट पर हो गई जहां एक विमान में जबरन सवार हुए तीन अफगानिस्तानी नागरिकों की उड़ान भरने पर विमान से गिरने के चलते मौत हो गई।

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में उड़ रहे एक विमान से तीन लोग गिरते साफ दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि गिरने वाले तीन लोग वो हैं जो काबुल एयरपोर्ट पर इस विमान के किसी बाहरी हिस्से में छुप कर देश से निकलना चाहते थे। माना जा रहा है कि विमान के उड़ान भरने के बाद वह लोग अधिक समय तक अपना संतुलन नहीं बना पाए होंगे और इस वजह से गिर गए होंगे।

बता दें कि अफगानिस्तान इस समय सत्ता परिवर्तन के महासंकट से जूझ रहा है। यहां की बागडोर तालिबान ने संभाल ली है और पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर जा चुके हैं। इससे पहले रविवार को राजधानी काबुल में तालिबान के दाखिल होने के साथ ही स्थिति बिगड़नी शुरू हो गई थी। तालिबान से डर की वजह से लोगों में देश छोड़ने के लिए जल्दबाजी दिख रही थी और इस वजह से राजधानी काबुल की सड़कों पर भीषण जाम के हालात बन गए थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here