अलीबाबा (Alibaba) और Ant के को- फाउंडर जैक मा (Ant-Co-Founder Jack Ma) कई दिनों तक लोगों की नजरों से गायब होने के बाद एक बार फिर से दिखाई दिए हैं। चीन के सबसे जाने-माने उद्यमी ने बुधवार को एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में शिक्षकों को संबोधित किया। एक एनुअल फंक्शन में जैक मा ने ग्रामीण शिक्षकों की उपलब्धियों पर बात की। जैक मा (Jack Ma) के सामने आने के बाद फिर से अफवाहों को हवा मिलने की संभावना है।
बीते दिनों ही खबर आई थी कि उनकी कंपनियों के खिलाफ चीनी सरकारी एंजेसिंया लगातार जांच कर रही है और अरबपति बीते दो महीने से लापता है। अलीबाबा और आंट ग्रुप के मालिक जैस पिछले दो महीने से सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए और वो कहां थे , इसकी पुख्ता जानकारी किसी के पास नहीं हैं।
दुनिया में बढ़ते दबाव के बाद चीन के सरकारी भोंपू ग्लोबल टाइम्स ने जैक मा एक वीडियो जारी किया है। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक जैक मा ने बुधवार को चीन के 100 ग्रामीण शिक्षकों के साथ वीडियो लिंक के जरिए संवाद किया है। जैक मा ने शिक्षकों से कहा, ‘जब कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा तो हम फिर मिलेंगे।’
ग्लोबल टाइम्स ने जैक मा को इंग्लिश टीचर से उद्यमी बनने वाला बताया है। जैक मा के परिचय में अलीबाबा का जिक्र नहीं किया गया जिसकी स्थापना खुद उन्होंने की है। चीन में अफवाहों का बाजार गरम है कि जैक मा की कंपनी अलीबाबा का नियंत्रण चीन सरकार अपने हाथ मे ले सकती है। इससे पहले दुनियाभर में मशहूर चीन के सबसे अमीर लोगों में से एक जैक मा के गायब होने के बाद से कई तरह से सवाल खड़े हो गए थे। जैक मा ने देश के ‘ब्याजखोर’ वित्तीय नियामकों और सरकारी बैंकों की पिछले साल अक्टूबर में कड़ी आलोचना की थी।
दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी अरबपित जैक मा अपने भाषणों के लिए काफी लोकप्रिय है। जैक मा का एक शो है ‘अफ्रीका के बिजनेस हीरोज’ जिसे उन्हीं की कंपनी प्रोड्यूस करती है। जैक मा को इस शो के फाइनल में बतौर जज शामिल होना था, लेकिन आखिरी वक्त पर उनका नाम हटा लिया गया। इतना ही नहीं शो के पोस्टर से भी उनकी तस्वीर हटा ली गई। इसके अलावा जैक मा का कई यूनिवर्सिटी और अन्य जगहों पर भी बतौर वक्ता शामिल होना था, लेकिन वहां से भी उनका नाम हटा लिया गया।
आंट ग्रुप को कारोबार में सुधार का आदेश
जैक मा तभी से किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हैं, जब से चीन में एकाधिकारवाद को खत्म के लिए सरकार की ओर से कदम उठाए गए हैं। और उनकी कंपनी अलीबाबा को भी जांच के दायरे में रखा गया है। कई पश्चिमी मीडिया प्लेटफॉर्म बीते करीब दो महीनों से जैक मा को लापता बता रहे थे। इससे पहले देश के वित्तीय नियामक प्राधिकरण ने आंट ग्रुप (Ant Group) को भी अपने कारोबार में सुधार करने का आदेश दिया था।
निशाने पर क्यों थे जैक मा?
दुनियाभर में करोड़ों लोगों के आदर्श रहे जैक मा ने सरकार से आह्वान किया था कि ऐसे सिस्टम में बदलाव किया जाए जो ‘बिजनस में नई चीजें शुरू करने के प्रयास को दबाने’ का प्रयास करे। उन्होंने वैश्विक बैंकिंग नियमों को ‘बुजुर्गों लोगों का क्लब’ करार दिया था। इस भाषण के बाद चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी भड़क उठी। इसके बाद मा के बिजनस के खिलाफ असाधारण प्रतिबंध लगाया जाना शुरू कर दिया गया।