बांग्लादेश: सड़क पर उतरने की तैयारी में शेख हसीना की पार्टी, सरकार ने भी चेताया

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़े हुए तीन महीने पूरे हो चुके हैं. अब उनकी पार्टी आवामी लीग की ओर से विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी की गई है. ढाका में इसके लिए रैली का आयोजन किया जाएगा. वहीं बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार चलाई जा रही है. अंतरिम सरकार की तरफ से आवामी लीग के विरोध प्रदर्शन करने के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि सरकार किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगी और कानून-व्यवस्था को तोड़ने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा.

अगस्त महीने में बांग्लादेश में आवामी लीग के ही छात्रों की तरफ से व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया. पिछले महीने अवामी लीग की छात्र शाखा, छात्र लीग पर प्रतिबंध लगा दिया गया. इसके बाद बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनी, जिसका नेतृत्व मोहम्मद यूनुस कर रहे हैं. एक बार फिर से आवामी लीग की तरफ से अंतरिम सरकार के खिलाफ विरोध करने का आह्वान किया गया है.

अधिकारों को छीनने के खिलाफ प्रदर्शन

पार्टी की तरफ से कहा गया कि हम लोग उन लोगों के खिलाफ विरोध कर रहे हैं, जिन्होंने देश के लोगों के अधिकारों को छीन लिया है. ये विरोध उन कट्टरपंथी ताकतों के उदय के खिलाफ है जो आम लोगों के जीवन को बाधा पहुंचाने की साजिश में लगे हुए हैं. हम आप सभी से अवामी लीग के नेताओं से जुड़ने का आग्रह करते हैं. हमारी तरफ से देश में मौजूद कुशासन के खिलाफ विरोध किया जाएगा.

सीमित अवसर मिलने से डर से हुआ था विरोध

बांग्लादेश में छात्रों में इस बात का डर था कि उनके पास सीमित अवसर ही रह जाएंगे. छात्रों की तरफ से सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया था. दरअसल, पाकिस्तान के मुक्तियुद्ध में हिस्सा लेने वाले मुक्तियोद्धाओं के परिवारों को एक तिहाई आरक्षण दिया जा रहा था. छात्रों की मांग ये थी कि इस आरक्षण को पूरी तरह से खतम कर दिया जाएगा.

बांग्लादेश की सुप्रीम कोर्ट ने भी आरक्षण को गलत ठहराया और उसे घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया. छात्र इस फैसले से खुश नहीं थे, क्योंकि आरक्षण पूरी तरह से समाप्त नहीं किया गया था. सरकार के विरोध में ये प्रदर्शन इतना व्यापक हुआ कि, देश में तख्तापलट हो गया और शेख हसीना को देश छोड़कर जाना पड़ा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here