अमेरिका ने गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ सुपरओवर में जीत दर्ज कर बड़ा उलटफेर कर दिया। टी20 विश्व कप 2024 के तहत ग्रुप ए की दोनों टीमों के बीच डलास के ग्रैंड प्रियरी स्टेडियम में कड़ी टक्कर देखने को मिली। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में सात विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम ने भी 20 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाए। इसके बाद मैच सुपर ओवर में पहुंचा।
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने 18 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम छह गेंद पर 13 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की टीम को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में अमेरिका जैसी कमजोर टीम के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का दर्द छलक गया। उन्होंने बताया कि उनकी टीम गेंद और बल्ले के अलावा फील्डिंग में भी फेल हुई।
तीनों क्षेत्रों में फ्लॉप साबित हुई बाबर की सेना
बाबर ने कहा, “मुझे लगता है कि हम दोनों ही तरफ से अच्छा नहीं खेल रहे हैं। फील्डिंग, बॉलिंग और बैटिंग। छह ओवर तक, मुझे लगता है कि हमने सही तरीके से खेल का फायदा नहीं उठाया, लेकिन बाद में, 10 ओवर के बाद हमने लय हासिल कर ली, लेकिन फिर हमने बहुत सारे विकेट खो दिए और फिर लय खत्म हो गई। मुझे लगता है कि एक बल्लेबाज, बल्लेबाजी इकाई के रूप में, हमें बीच के ओवरों में और अंत में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।”
नौ जून को भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान
इस जीत के साथ अमेरिका की टीम ग्रुप-ए में दो जीत और चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, भारत एक मैच के बाद दो अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान का अगला मैच नौ जून को भारत से है। वहीं, अमेरिका की टीम अब 12 जून को भारत से भिड़ेगी। मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान ने कहा कि अक्सर छोटी टीमों के खिलाफ योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वित नहीं किया जाता है, जो बाद में हार का कारण बनती हैं।
‘आराम पड़ा महंगा’
बाबर ने आगे कहा, “देखिए, जब भी आप किसी भी टूर्नामेंट में उतरते हैं, तो आप हमेशा सबसे अच्छी तैयारी करते हैं। आप कह सकते हैं कि यह एक तरह की मानसिकता है। जब आप इस तरह की टीम (अमेरिका) के खिलाफ उतरते हैं, तो आप थोड़ा आराम करते हैं। आप चीजों को थोड़ा हल्के में लेते हैं। देखिए, अगर आप किसी भी टीम के खिलाफ अपनी योजना को क्रियान्वित नहीं करते हैं, तो चाहे वह कोई भी टीम हो, वह आपको हरा देगी। इसलिए, मेरा मानना है कि हम क्रियान्वयन में अच्छे नहीं हैं। हम तैयारी में अच्छा कर रहे हैं, लेकिन मैच में, हम एक टीम के रूप में अपनी योजनाओं को क्रियान्वित नहीं कर रहे हैं।”