श्रीलंका की कैबिनेट ने एक दिन पहले ही उस ‘विवादित प्रस्ताव’ को मंजूरी दी है, जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर नकाब या बुर्का पहनना प्रतिबंधित है. मार्च महीने में इस देश के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री सरथ वेरासेकेरा (Sarath Weerasekara) ने एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर कैबिनेट से प्रस्ताव को पास करने की मांग की थी. श्रीलंका ने नकाब या बुर्के को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. लेकिन ऐसा करने वाला श्रीलंका अकेला देश नहीं है, इससे कुछ समय पहले स्विटजरलैंड में भी इसपर एक जनमत संग्रह हो चुका है. यहां 51 फीसदी से अधिक लोगों ने बुर्के को प्रतिबंधित करने के पक्ष में वोटिंग की थी.
चीन (Burqa Ban China) में भी इस तरह का एक कानून लागू है लेकिन वहां केवल शिंजियांग प्रांत में ही आंशिक तौर पर उसे लागू किया गया है. इसके अलावा यूरोप के कई अन्य देशों में भी बुर्के पर आशंकि या पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा हुआ है. इन देशों में नीदरलैंड, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, बेल्जियम और डेनमार्क का नाम शामिल है. जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क ने तो कट्टरपंथी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए और भी कई तरह के प्रतिबंध लागू किए हैं. चलिए अब उन देशों की बात करतें हैं, जहां सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह का नकाब पहनना प्रतिबंधित है.