बांग्लादेश ने पाकिस्तान से मांगी माफी और 4 अरब डॉलर की भरपाई

2010 के बाद से दोनों देशों के बीच पहली विदेश सचिव स्तर की बात में, बांग्लादेश ने पाकिस्तान से 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान बंगालियों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए अत्याचारों के लिए औपचारिक माफी मांगने को कहा है. इसके साथ ही अपने हिस्से के तौर पर 4.3 अरब डॉलर की रकम पाकिस्तान से मांगी है. ये मुद्दा ढाका में बांग्लादेश विदेश सचिव जशीमुद्दीन और पाक विदेश सचिव आमना बलूच के बीच बातचीत के दौरान उठा है. बांग्लादेश की ये मांगें पाकिस्तान को नई मुश्किल में डाल सकती है. पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार के 27-28 अप्रैल को बांग्लादेश आने की उम्मीद है.

पाकिस्तान का सहयोग चाहते हैं

द्विपक्षीय संबंधों के लिए “ठोस आधार” रखने के लिए सभी अनसुलझे ऐतिहासिक मुद्दों को सुलझाने की आवश्यकता पर बल देते हुए, जशीम उद्दीन ने कहा, “हम एक मजबूत, कल्याण-उन्मुख और दूरदर्शी संबंध बनाने में पाकिस्तान का सहयोग चाहते हैं … और हम इस लक्ष्य के लिए मिलकर काम करने पर जोर देते हैं.”

4.3 अरब डॉलर की रकम पाकिस्तान से मांगी है

बता दें, औपचारिक माफ़ी मांगने के आह्वान के अलावा, बांग्लादेश ने कई दूसरे पुराने मुद्दों को उठाया, जिसमें अविभाजित पाकिस्तान की संपत्ति में उसका उचित हिस्सा – जो कि अनुमानित 4.3 बिलियन डॉलर है – और फंसे हुए पाकिस्तानियों को वापस लाना शामिल है. जशीम उद्दीन ने दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानों के फिर से शुरू होने के बारे में भी आशा व्यक्त की.

पाकिस्तान को 1971 के लिए माफी मांगनी चाहिए

भारत विभाजन यानी 1947 में आज का बांग्लादेश पाकिस्तान का हिस्सा था. खासतौर से साल 1970 और 1971 में अलग देश की मांग कर रहे बांग्लादेश के लोगों पर पाक सेना ने भारी अत्याचार किए. ऐसे में बांग्लादेश में पाकिस्तान के लिए एक नाराजगी रही है. बांग्लादेश की ओर से कई बार ये कहा गया है कि पाकिस्तान को 1971 के लिए माफी मांगनी चाहिए और बांग्लादेश माफी को पाकिस्तान से रिश्ते के लिए जरूरी मानता रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here