बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस का एक बार फिर पाकिस्तान के लिए प्रेम जाग उठा है। बांग्लादेश सरकार ने व्यापारिक और आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए पाकिस्तान के लोगों के लिए वीजा प्रक्रिया को सरल बना दिया है।
बांग्लादेश के उच्चायुक्त ने दी जानकारी
पाकिस्तान में बांग्लादेश के उच्चायुक्त इकबाल हुसैन शनिवार को लाहौर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में व्यापारिक समुदाय को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने वीजा जारी करते समय पाकिस्तानी दूतावास प्रमुखों के लिए बांग्लादेश से मंजूरी लेने की अनिवार्यता को हटा दिया है।
अंग्रेजी अखबार ‘डॉन न्यूज’ की खबर के अनुसार, हुसैन ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाना हमारी शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए। मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पाकिस्तान के साथ संबंधों को बेहतर बनाने की इच्छुक है। पिछले दशक के दौरान दोनों देशों के बीच संबंध संतोषजनक नहीं रहे हैं।
कहा-पाकिस्तान बड़ा बाजार, लेंगे लाभ
हुसैन ने कहा, 18 करोड़ की आबादी वाला बांग्लादेश पाकिस्तान के लिए एक बड़ा बाजार हो सकता है, जिसका वह लाभ उठा सकता है। उन्होंने क्षेत्रीय सहयोग के लिए मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के प्रयासों का उल्लेख करते हुए दक्षिण एशियाई देशों के बीच अधिक सहयोग का आह्वान किया। शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से ही पाकिस्तान-बांग्लादेश में नजदीकी बढ़ी है।
हसीना के परिवार की संपत्ति जांचे ब्रिटेन सरकार: यूनुस
ढाका। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने ब्रिटिश मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक व उनके परिवार की संपत्तियों की जांच की मांग की है। यूनुस ने आरोप लगाया कि ट्यूलिप ने ये संपत्तियां अपनी मौसी हसीना के पीएम रहते अवैध तरीकों से अर्जित की होंगी।
समाचार पत्र टाइम्स के साथ बातचीत में यूनुस ने ट्यूलिप व उनके परिवार को हसीना सरकार के सहयोगियों की तरफ से बतौर उपहार दी गई संपत्तियों पर निंदा की। उन्होंने कहा, यदि पाया जाता है कि ट्यूलिप को लाभ मिला है, तो उनकी संपत्ति बांग्लादेश को वापस कर दी जाए।