कोरोना संकट के बीच जापान पर बर्ड फ्लू का कहर, 18 लाख से ज्यादा मुर्गियों को बर्डफ्लू से बचाने की कोशिशें जारी

दुनिया पहले से ही कोरोना वायरस का दंश झेल रही है और अब जापान में बर्ड फ्लू तेजी से फैल रहा है। देश के चौथे प्रांत में भी यह पाया गया है। जापान के शिकोकू द्वीप में बर्डफ्लू की नयी लहर के प्रकोप के मद्देनजर 84 लाख से अधिक मुर्गियों को बचाने के लिए सरकार आवश्यक कदम उठायेगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कागावा क्षेत्र में पिछले कुछ सप्ताह के भीतर काफी संख्या में मुर्गियों की मौत हुई है। परीक्षण में इन मुर्गियों के बर्डफ्लू से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जापानी अधिकारियों का मानना है कि हाल में बर्डफ्लू के छठवें और सातवें लहर का प्रकोप फैला है।

क्योडो न्यूज एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 3.5० लाख मुर्गियों को एक खेत में रखा जायेगा जबकि 4.95 लाख मुर्गियों को दूसरे खेत में रखा जायेगा।

गौरतलब है कि कागावा के शहर मितोयो के पास एक पक्षी फार्म में पहली बार एच 5 फ्लू के प्रकोप की पुष्टि हुई थी। यहां नवम्बर के पहले सप्ताह में करीब चार हजार मुर्गियों की मौत हो गई थी। गत 13 नवंबर को रूस ने बर्ड फ्लू के प्रकोप को देखते हुए जापान से मुर्गियों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here