न्यू ऑर्लियंस हमले की बॉडीकैम फुटेज जारी; मरने से पहले आतंकी जब्बार ने पुलिस पर चलाई थी गोली

अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस आतंकी हमले की पुलिस ने शुक्रवार को बॉडीकैम फुटेज जारी की, जिससे पता चला है कि इस्लामिक स्टेट समूह से प्रेरित हमलावर शम्सुद्दीन जब्बार ने ट्रक के अंदर से पुलिस पर गोली चलाई थी, जिसके बाद अधिकारियों ने उसे गोली मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

बता दें कि आतंकी जब्बार ने न्यू ऑर्लियंस के फ्रेंच क्वार्टर स्थित बार्बन स्ट्रीट पर नए साल के दिन भीड़ पर पिकअप ट्रक चढ़ा दिया था। इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 30 अन्य लोग घायल हो गए थे। 

वीडियो फुटेज में ट्रक को घेरते दिख रहे पुलिस अधिकारी
न्यू ऑर्लियंस पुलिस ने शुक्रवार को मीडिया के सामने हमले की बॉडीकैम फुटेज जारी की, जिसमें आतंकी शम्सुद्दीन जब्बार को एयरबैग के पीछे से गोली चलाते हुए दिखाया गया है, जबकि कई अधिकारी उसके पिकअप ट्रक को घेरते हुए दिख रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीन अधिकारियों ने गोली चलाई थी। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह अभी यह खुलासा नहीं करेंगे कि जब्बार ने कितनी गोलियां चलाईं।  

जब्बार के नजदीक से गोली चलाने के बाद भागे कई अधिकारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब्बार के ट्रक के दरवाजे खुलने के बाद उसकी बगल में खड़े दो अधिकारियों में से एक ने बंदूक उठाई। इस दौरान ट्रक के अंदर से एक बाद एक गोलियां चलाई गईं। आतंकी जब्बार ने पुलिस अधिकारियों पर नजदीक से गोली चलाई तो कई अधिकारी भाग गए और जमीन पर लेट गए। 

गोलियां चलने के बाद अधिकारियों ने निकाली बंदूक
पुलिस ने बताया कि गोलियां चलने के बाद जब्बार के ट्रक के दरवाजे के पास खड़े दो अधिकारियों ने अपनी बंदूक निकाली, जबकि ट्रक के सामने खड़े तीसरे अधिकारी ने भी अपनी बंदूक निकाल ली, हालांकि अधिकारी वीडियो फुटेज में दिखाई नहीं दे रहा है। पुलिस के अनुसार, दोनों तरफ से गोलियां चलने के बाद पुलिस ने आतंकी जब्बार को गोली मार दी। 

हमले से पहले जब्बार ने दो बार किया था फ्रेंच क्वार्टर का दौरा
इससे पहले, संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) ने खुलासा किया था कि ट्रक हमले के लिए जिम्मेदार आतंकी शम्सुद्दीन जब्बार ने घटना से पहले भी दो बार न्यू ऑर्लियंस का दौरा किया था। उसने हैंड्स-फ्री चश्मे से फ्रेंच क्वार्टर का वीडियो भी रिकॉर्ड किया था। इसके अलावा, एफबीआई की जांच में यह भी पता चला है कि जब्बार ने हमले से पहले मिस्र के काहिरा और कनाडा के ओंटारियो की यात्रा भी की थी। हालांकि, एफबीआई ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि जब्बार की विदेश यात्राएं न्यू ऑर्लियंस में हुए हमले से संबंधित थी या नहीं। बता दें कि जब्बार अमेरिका के ह्यूस्टन शहर का रहने वाला है, उसके पास वहां की नागरिकता भी है। 

13 जुलाई 2023 को अमेरिका लौटा था जब्बार
न्यू ऑर्लियंस फील्ड ऑफिस के प्रभारी एफबीआई के विशेष एजेंट लियोनेल मायर्थिल ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि जांच में पता चला है कि जब्बार ने 22 जून से 3 जुलाई 2023 तक काहिरा, मिस्र की यात्रा की थी। कुछ दिनों बाद, उसने 10 जुलाई को ओंटारियो, कनाडा के लिए उड़ान भरी और 13 जुलाई 2023 को वह अमेरिका लौट आया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here