सुएला ब्रेवरमैन ने ‘गलती’ पर ब्रिटेन की गृह मंत्री पद से इस्तीफा दिया

ब्रिटेन में राजनीतिक और आर्थिक उथल-पुथल के बीच गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने इस्तीफा दे दिया है. सुएला ने ये कहते हुए अपना इस्तीफा दिया है कि उन्होंने सरकारी नियमों का उल्लंघन किया है. प्रधानमंत्री लिज ट्रस की कैबिनेट से बीते एक सप्ताह में दूसरे मंत्री ने इस्तीफा दिया है. इससे पहले लिज ट्रस ने वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था. 42 वर्षीय सुएला ब्रेवरमैन ने अपना इस्तीफा ट्वीट भी किया है. 

ब्रेवरमैन ने अपने पत्र में ‘विश्वसनीय संसदीय सहयोगी’ को भेजे गए ईमेल को नियमों का उल्लंघन बताया है. उन्होंने कहा कि प्रवास के दौरान एक लिखित मंत्रिस्तरीय बयान का मसौदा उन्होंने प्रकाशन के लिए भेजा था. ब्रेवरमैन ने पीएम ट्रस को लिखा कि इसमें से बहुत कुछ सांसदों को बताया गया था, लेकिन फिर भी मेरे लिए जाना सही है.  

सुएला ने इस्तीफे में कहा कि उन्होंने अपनी गलती का एहसास होते ही आधिकारिक चैनलों पर मामले की सूचना दी. उन्होंने लिखा कि मैंने गलती की है. मैं जिम्मेदारी स्वीकार करती हूं और इस्तीफा देती हूं. ब्रेवरमैन ने कहा कि प्रधानमंत्री ट्रस देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. इसीलिए उन्होंने टैक्स कटौती का फैसला वापस लिया था. ब्रेवरमैन ने कहा कि उन्हें सरकार के निर्देश पर संदेह था. 

उन्होंने कहा कि हमने न केवल अपने वोटर्स से किए गए प्रमुख वादों को तोड़ा है बल्कि घोषणापत्र के वादों को पूरा करने के लिए इस सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में मुझे गंभीर चिंता है, जिनमें प्रवासियों की संख्या कम करना और अवैध प्रवास को रोकना. इस महीने की शुरुआत में ही सुएला ब्रेवरमैन ने कहा था कि भारत के साथ एक व्यापार समझौते से यूनाइटेड किंगडम में प्रवासियों की संख्या में वृद्धि होगी. उनकी टिप्पणी उस समय आई थी, जबकि भारत और ब्रिटेन एक मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे थे. 

केवल 43 दिनों तक रहीं देश की गृह मंत्री

सुएला ब्रेवरमैन ब्रिटेन के इतिहास में सबसे कम समय तक सेवा देने वाली गृह मंत्री बन गई हैं. सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी की लिज ट्रस सरकार में सुएला सिर्फ 43 दिन तक देश की गृह मंत्री रहीं. उनसे पहले कंजरवेटिव के समय ही विंस्टन चर्चिल सरकार में डोनाल्ड सोमरवेल ने 62 दिनों तक गृह मंत्री की कुर्सी संभाली थी. इनसे पहले लेबर पार्टी की सरकार के समय जून 2009 से लेकर 2010 तक एलन जॉनसन 340 दिनों तक ब्रिटेन के गृह मंत्री रहे थे. कंजरवेटिव पार्टी सरकार में अक्टूबर 1989 से नवंबर 1990 तक डेविड वेडिंग्टन ने 398 दिनों तक गृह मंत्री के रूप में सेवा की थी. अप्रैल 1992 से मई 1993 के बीच यानी 412 दिनों तक कंजरवेटिव के ही केनेथ क्लार्क भी गृह मंत्री रहे. 

गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने क्या कहा था? 

भारतीय मूल की ब्रिटिश गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने मुक्त व्यापार समझौते का विरोध करते हुए कहा था कि इससे ब्रिटेन में भारतीय प्रवासियों की भीड़ बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा था कि कई भारतीय प्रवासी वीजा की अवधि समाप्त हो जाने के बाद भी ब्रिटेन में ही रहते हैं. उन्होंने कहा था कि ब्रिटिश लोगों ने ब्रेग्जिट से हटने के लिए इसलिए वोट नहीं दिया था कि भारतीयों के लिए ब्रिटेन की सीमा इस तरह से खोल दिया जाए. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें ब्रिटिश साम्राज्य पर गर्व है और वह उसकी संतान हैं. 

क्या है मुक्त व्यापार समझौता? 

इस डील की मदद से ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लीज ट्रस ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में जान फूंकना चाहती हैं, वहीं भारत इस डील से अपने कामगारों और पढ़ने जाने वाले छात्रों के लिए वीजा में रियायत की मांग कर रहा है. इस डील की मदद से 2030 तक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की उम्मीद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here