ब्रिटेन में बवाल: लीड्स में दंगे जैसे हालात, उपद्रवियों ने बस में लगाई आग

ब्रिटेन के लीड्स शहर में गुरुवार रात को दंगे हुए। गुस्साए उपद्रवियों ने एक बस में आग लगा दी और पुलिस की जीप में तोड़फोड़ करते हुए उसे पलट दिया। दंगे की मुख्य वजह लोकल चाइल्ड केयर एजेंसी द्वारा बच्चों को लेकर जाना बताया जा रहा है। लोगों ने इसका विरोध किया। इसके बाद आगजनी और हिंसा भड़क उठी।

लीड्स शहर के हरेहिल्स इलाके की लक्सर स्ट्रीट पर एक चाइल्ड केयर एजेंसी कुछ बच्चों को लेकर जा रही थी। लोगों ने एजेंसी के काम का विरोध किया। इस दौरान पुलिस पहुंची तो लोग भड़क गए। भीड़ ने पुलिस पर पत्थर फेंके। गुस्साई भीड़ ने एक बस में आग लगा दी। साथ ही पुलिस की कार के शीशे तोड़ दिए और उसे पलट दिया। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने बताया कि स्थिति पर काबू पा लिया गया और लोगों को घर में रहने के लिए कहा गया है। दंगे में हरेहिल्स क्षेत्र की कुछ संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। जबकि कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने कहा कि लोगों को अफवाह से दूर रहने की सलाह दी गई है। पुलिस का मानना है कि यह सामुदायिक संबंधों और अशांति कायम करने के लिए किया गया है। 

गृहसचिव और वेस्ट यॉर्कशायर की सांसद यवेटे कपूर ने दंगों को लेकर हैरानी जाहिर की। वहीं वेस्ट यॉर्कशायर के मेयर ट्रेसी ब्रेबिन ने कहा कि दंगे में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों से दूर रहें। 

जेडी वेंस ने दिया था बयान
अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस ने गुरुवार को ब्रिटेन को लेकर बड़ा बयान दिया था। जेडी वेंस ने कहा था कि ब्रिटेन परमाणु हथियार हासिल करने वाला पहला इस्लामिक देश बन सकता है। उन्होंने कहा था कि लेबर पार्टी ने चुनाव जीतने के बाद इस ओर तैयारी शुरू कर दी है। परमाणु बम दुनिया के सबसे बड़े खतरों में से एक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here