कार की डिक्की में रख रहा था शव, गूगल मैप्स ने कैद की तस्वीर, संदिग्ध गिरफ्तार

स्पेन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स कार की डिक्की में शव रख रहा था. गूगल मैप्स ने उसकी तस्वीर कैद कर ली और यही तस्वीर स्पेन पुलिस के लिए एक अहम सुराग बन गई. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

हालांकि, बाद में संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल, उत्तरी स्पेन के एक छोटे से गांव (एंडालुज) में 32 वर्षीय क्यूबा के एक व्यक्ति की पिछले हत्या कर दी गई थी. बाद में उसके क्षत-विक्षत शरीर के एक हिस्से को दफना किया गया था. पीड़ित के अवशेषों का एक हिस्सा सोरिया के अंदालुज में एक कब्रिस्तान में दफन पाया गया. पीड़ित की पहचान जॉर्ज लुइस पेरेज के रूप में की गई है.

स्पेन पुलिस को संदेह है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति कैमरे पर दिखाई देने वाला क्यूबा का व्यक्ति और उसकी पूर्व पत्नी हैं, जो कभी पीड़ित से शादी की थी. संदिग्ध व्यक्ति पास के गांव ताजुएको में रहता है. पुलिस जिन सुरागों के साथ काम कर रही थी उनमें से एक गूगल मैप्स की तस्वीर भी थी और यही तस्वीर पुलिस के लिए मददगार साबित हो गई. गूगल ने यह तस्वीर अक्टूबर 2024 में अपलोड की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here