क्रिसमस मार्केट हमले में बढ़ी मृतकों की संख्या; पांच लोगों की मौत, 200 लोग घायल

जर्मनी में एक सऊदी डॉक्टर की तरफ से क्रिसमस मार्केट में गाड़ी से रौंदने के हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है और 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। शुक्रवार की शाम को हुए इस हमले के बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जर्मनी के राज्यपाल रेनर हेजलॉफ ने बताया कि मृतकों की संख्या दो से बढ़कर पांच हो गई है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। चांसलर ओलाफ शोल्ज ने कहा कि इनमें से लगभग 40 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनकी स्थिति चिंताजनक है।

लोगों ने मोमबत्ती जलाकर फूल चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि
वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चर्च के बाहर मोमबत्तियां जलाकर और फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। कई लोग वहां रोते हुए देखे गए। 2016 में एक क्रिसमस मार्केट पर हुए हमले के गवाह बने बर्लिन के एक चर्च कोयर ने ‘अमेजिंग ग्रेस’ भजन गाकर अपनी प्रार्थना की। आठ साल पहले बर्लिन में एक इस्लामी चरमपंथी ने ट्रक से क्रिसमस मार्केट पर हमला किया था, जिसमें 13 लोगों की मौत हुई थी।

हमले के पीछे की वजह हो रही जांच
जर्मन मीडिया ने आरोपी का नाम तालिब ए. बताया है, वह मनोचिकित्सा और मनोचिकित्सकीय उपचार का विशेषज्ञ है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आरोपी ने यह हमला क्यों किया। खुद को पूर्व मुस्लिम बताने वाले इस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर इस्लाम-विरोधी पोस्ट शेयर किए थे और इस्लाम छोड़ने वालों का समर्थन किया था। उसने जर्मन अधिकारियों पर ‘यूरोप में इस्लामीकरण’ के खिलाफ पर्याप्त कदम न उठाने का भी आरोप लगाया। 

वहीं वियतनाम से आईं एक महिला ने बताया कि हमले के दौरान उन्होंने तेज आवाज सुनी और एक कार को तेजी से क्रिसमस मार्केट में घुसते हुए देखा। बता दें कि, क्रिसमस मार्केट जर्मनी की सदियों पुरानी परंपरा है, जो दुनियाभर में प्रसिद्ध है। मागदेबर्ग शहर की आबादी लगभग 2.4 लाख है और यह सैक्सनी-अन्हाल्ट की राजधानी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here