भारत से कोरोना वैक्सीन पाने पर 72 हजार की आबादी डोमिनिकन गणराज्य के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट भावुक हुए और उन्होंने पीएम मोदी और भारतीय लोगों की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने खुद विमान से टीके उतारे। यहां फिलहाल 35,000 वैक्सीन पहुंची हैं। भारत अब तक 15 से ज्यादा देशों को कोरोना वैक्सीन की खेप भेज चुका है। पहले कई पड़ोसी देशों को भारत निर्मित टीके दिए जा चुके हैं।