डेनमार्क और नॉर्वे में ड्रोन देखे जाने से हड़कंप, उड़ान सेवाएं प्रभावित

पोलैंड और एस्टोनिया में संदिग्ध रूसी ड्रोन दिखने के बाद अब डेनमार्क और नॉर्वे में ड्रोन गतिविधियों ने यूरोपीय देशों की चिंता और बढ़ा दी है। सोमवार देर रात कोपनहेगन एयरपोर्ट के ऊपर कई ड्रोन देखे जाने के बाद 15 से अधिक उड़ानों का रूट बदलना पड़ा। वहीं नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में भी हवाई अड्डे के ऊपर ड्रोन की मौजूदगी से उड़ान सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गईं।

कोपनहेगन एयरपोर्ट पर आपात कदम
अधिकारियों ने बताया कि डेनमार्क की राजधानी के एयरपोर्ट के ऊपर दो से तीन बड़े ड्रोन मंडराते देखे गए। ड्रोन की पहचान होते ही रनवे पर खड़े विमानों का टेकऑफ रोक दिया गया और कई उड़ानों को तत्काल अन्य एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया। यूरोकंट्रोल के अनुसार अब तक लगभग 50 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जबकि दर्जनों फ्लाइट्स का मार्ग बदलना पड़ा। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के मुताबिक, कम से कम 35 विमानों को रास्ता बदलना पड़ा।

नॉर्वे में भी सुरक्षा अलर्ट
इसी बीच, नॉर्वे के ओस्लो स्थित गार्डेमोएन एयरपोर्ट के ऊपर भी सोमवार रात एक ड्रोन उड़ता देखा गया। एयरपोर्ट संचालक एविनोर के मुताबिक, एहतियातन कुछ समय के लिए पूरा हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया। फिलहाल ड्रोन की लोकेशन की तलाश जारी है। इस सिलसिले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन पर ओस्लो के प्रतिबंधित सैन्य क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने का आरोप है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here