दुबई की राजकुमारी ने इंस्टाग्राम पर पति को दिया तलाक, किया चौंकाने वाला खुलासा

सोशल मीडिया के जरिए पति-पत्नी के तलाक की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी राजकुमारी को सोशल मीडिया पर अपने पति को तलाक देते हुए देखा या सुना है? जी हां, दुबई की राजकुमारी शेखा माहरा इस समय अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने एक चौंका देने वाली घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर अपने पति शेख माना से तलाक की खबर शेयर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने न सिर्फ तलाक की घोषणा की है बल्कि अपने पति को फटकार भी लगाई है.

राजकुमारी ने पारंपरिक मुस्लिम परंपरा का पालन करते हुए तलाक की घोषणा की है और इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘प्रिय पति, चूंकि आप अन्य साथियों के साथ व्यस्त हैं, इसलिए मैं हमारे तलाक की घोषणा करती हूं. मैं आपको तलाक देती हूं, मैं आपको तलाक देती हूं, मैं आपको तलाक देती हूं. अपना ख्याल रखना. आपकी पूर्व पत्नी’. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट से साफ पता चल रहा है कि राजकुमारी शेखा माहरा के पति की जिंदगी में अन्य महिलाएं भी हैं, जिनके साथ वह बिजी हैं.

राजकुमारी के इस फैसले से उनके कई फॉलोवर्स काफी खुश हैं तो कई लोगों ने उनके अचानक लिए गए इस फैसले के पीछे की वजह भी पूछी है. एक यूजर ने लिखा है, ‘लेकिन तलाक तो पति की तरफ से ही होगा, है न? और पत्नी को खुल चुनना होगा?’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘आपकी खुशी पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता’. वहीं, एक यूजर ने उनके फैसले का सपोर्ट करते हुए लिखा है, ‘मुझे यह सशक्तीकरण लगता है जब एक महिला अपनी कीमत पहचानती है और आत्मविश्वास से अपनी बात पर अड़ी रहती है’.

इंस्टाग्राम से हटा दी पति की सारी तस्वीरें

शेखा माहरा ने अपने तलाक की घोषणा ऐसे समय पर की है जब हाल ही में उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने अपने पति के साथ अपनी सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से हटा दी हैं, जिसमें उनकी शादी की तस्वीरें भी शामिल हैं. इतना ही नहीं, दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है.

कब हुई थी शादी?

दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी शेखा माहरा ने पिछले साल बिजनेसमैन शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से सगाई की थी और उसके एक महीने बाद ही उन्होंने शादी कर ली थी. शेखा माहरा दुबई के शासक के 26 बच्चों में से एक हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here