जापान और ताइवान में आज भूकंप के तेज झटकों से धरती हिली है। दोनों जगह भूकंप की तीव्रता 6 मैग्नीट्यूड से अधिक दर्ज की गई है। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार आज सुबह 11:53 बजे जापान के योनागुनी से 68 किमी उत्तर पश्चिम में रिक्टर स्केल पर 6.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया है।