दुबई की एमिरेट्स एयरलाइन 23 जून से शुरू करेगी भारत के लिए उड़ान

संयुक्‍त अरब अमीरात में काम करने वाले भारतीयों के लिए अच्‍छी खबर है. दुबई की विमानन कंपनी अमीरात एयरलाइंस ने 23 जून से भारत के साथ उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा की है. भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया के यात्रियों को भी इसकी अनुमति दी गई है. उड़ानों को फिर से शुरू करने को लेकर नियमों में काफी बदलाव किए गए हैं. दुबई की आपदा प्रबंधन कमेटी ने कहा है कि कोरोना की वैक्‍सीन लगवा चुके भारतीयों को ही UAE में अपने घर आने की अनुमति दी जाएगी.

अमीरात एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर कहा, “हम यात्रियों को फिर से अनुमति दिए जाने के फैसले का स्‍वागत करते हैं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, हम 23 जून से दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया और भारत के यात्रियों को ले जाना फिर से शुरू करेंगे. हम इन देशों से यात्रा को सुविधाजनक बनाने का समर्थन करने के लिए तैयार हैं.” इससे पहले यूएई ने 24 अप्रैल को कोरोना महामारी के बढ़ते संकट को देखते हुए भारत से यात्रियों के आने पर रोक लगा दी थी, जिस वजह से बड़ी संख्‍या में कामगार लोग भारत में फंस गए थे. अब उड़ानों के फिर शुरू होने से ऐसे भारतीय UAE वापस जा सकेंगे.

हालांकि, भारत से आने वाले यात्रियों के लिए कुछ कड़े नियम बनाए गए हैं. UAE में केवल उन्‍हीं भारतीयों को आने की अनुमति दी जाएगी, जो UAE में अप्रूव कोरोना वैक्‍सीन (Covid Vaccine) की डोज ले चुके हैं. इसी के साथ, भारतीय नागरिकों को अपनी उड़ान से 48 घंटे के अंदर ली गई कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट को दिखाना होगा. हालांकि, इसमें यूएई के नागरिकों को छूट दी गई है. वहीं, सभी यात्रियों को यात्रा से 4 घंटे पहले रैपिड एंटीजन टेस्‍ट कराना होगा. केवल QR कोड वाले PCR टेस्‍ट रिजल्‍ट सर्टिफिकेट को ही स्‍वीकार किया जाएगा.

दुबई एयरपोर्ट पर उतरने पर सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से PCR टेस्‍ट भी कराना होगा. पीसीआर टेस्‍ट का रिजल्‍ट आने तक यात्रियों को क्वारंटीन (Quarantine) में जाना होगा, जिसमें करीब 24 घंटे का समय लग सकता है. एयरलाइन के अंतिम अपडेट के अनुसार, UAE ने 6 जुलाई, 2021 तक प्रभावी रूप से भारत के साथ यात्री उड़ानों पर रोक लगा दी थी. हालांकि, यूएई के नागरिक, यूएई गोल्डन वीजा धारक और राजनयिक मिशन के सदस्य जो कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हैं, उन्हें इन यात्रा प्रतिबंधों से छूट दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here