ब्रिटेन में अवैध प्रवासन रोकने के लिए सरकार ने की नई घोषणा

ब्रिटिश सरकार ने बुधवार को अवैध प्रवासन पर रोक लगाने के लिए नई घोषणा की है। सरकार का कहना है कि अवैध प्रवासन रोकने के लिए 100 नए खुफिया अधिकारियों की भर्ती की जाएगी। ब्रिटेन के गृह सचिव यवेट कूपर का कहना है कि 100 नए खुफिया अधिकारी राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) में तैनात किए जाएंगे। इस तरह से अवैध प्रवासन नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके।  

अवैध प्रवासन रोकने के लिए खुफिया कार्यक्रम शुरू
येवेट कूपर ने कहा, देश में अवैध प्रवासन रोकने के लिए एक नया खुफिया कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसके जरिए अवैध प्रवासन के लिए जिम्मेदार लोगों को तलाशा जाएगा। ऐसे लोगों की तलाश की जाएगी, जो ब्रिटेन में काम करने का अधिकार न रखने वाले लोगों को अवैध रूप से नियुक्त करते हैं। कूपर ने कहा, ‘हमारा नया बॉर्डर सिक्योरिटी कमांड पहले से ही तैयार है। इसमें नए लोगों की तेजी से भर्ती की जा रही है। इससे आपराधिक तस्करी गैंग को समाप्त किया जाएगा। ऐसे गैंग हमारी सीमा सुरक्षा को कमजोर कर रहे हैं। हम एक ऐसी प्रणाली तैयार करेंगे, जो अधिक नियंत्रित और प्रबंधित हो। इस तरह से लंबे समय से चली आ रही अराजकता को समाप्त किया जाएगा।’

एनसीए द्वारा 70 जांच अभियान चलाए गए हैं
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, एनसीए वर्तमान में लोगों की तस्करी में शामिल बड़े नेटवर्क को तलाश रहा है। इसके लिए एनसीए द्वारा लगभग 70 जांच अभियान चल रहे हैं। बताया गया है कि ये नेटवर्क इंग्लिश चैनल क्रॉसिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं। एनसीए के लिए ऐसे संगठिक अपराध से निपटना सर्वोच्च प्राथमिकता है। एनसीए ऑपरेशन निदेशक जनरल रॉब जोन्स ने बताया कि एजेंसी पहले अधिक प्रयास कर रही है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने चुनाव जीतने के कुछ ही दिन बाद कहा था कि पूर्व कंजर्वेटिव पार्टी सरकार की रवांडा योजना को विफल घोषित किया था। रवांडा योजना के तहत अवैध प्रवासियों को अफ्रीकी देश में निर्वासित करना था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here