नेतन्याहू के घर पर हिजबुल्लाह का हमला, ड्रोन अटैक में कितना नुकसान हुआ?

हिजबुल्लाह ने नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से अटैक करने का दावा किया है. इजराइल के कैसरिया इलाके में हिजबुल्लाह ने तीन ड्रोन से हमला किया है. जानकारी के मुताबिक हिजबुल्लाह के इस हमले का असली टारगेट इस इलाके में मौजूद इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का निजी आवास था.

हालांकि इजराइल ने हिजबुल्लाह के दो ड्रोन को मार गिराया है. लेकिन एक ड्रोन ने कैसरिया में एक बिल्डिंग को हिट किया है. आईडीएफ के मुताबिक इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं दी. जानकारी के मुताबिक इजराइली सेना ने दो ड्रोन मार गिराए हैं और स्थिति की जांच की जा रही है.

ड्रोन अटैक को लेकर इजराइल ने क्या कहा?

कैसरिया में ड्रोन हमले को लेकर इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी बयान जारी कर कहा गया है कि बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी हमले के दौरान कैसरिया वाले आवास पर नहीं थे. हिजबुल्लाह के ड्रोन हमले में प्रधानमंत्री आवास को निशाना बनाने थी कोशिश, हिजबुल्लाह के ड्रोन जैसे ही इलाके में घुसे सायरन बजने लगा. जिसके बाद इजराइली सेना ने हेलीकॉप्टर से ड्रोन को निशाना बनाया.

नसरल्लाह की मौत का बदला ले रहा हिजबुल्लाह?

23 सितंबर से इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ सैन्य अभियान की शुरुआत की थी, इस दौरान 27 सितंबर को बेरूत में हुए एक हवाई हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत हो गई.

वहीं अक्टूबर के शुरुआती हफ्ते में इजराइल ने नसरल्लाह के उत्तराधिकारी सफीद्दीन को भी मार गिराने का दावा किया है. इसके बाद से ही हिजबुल्लाह ने इजराइल पर हमले तेज कर दिए हैं, कुछ दिन पहले ही हिजबुल्लाह के डिप्टी चीफ नईम कासिम ने कहा था कि इजराइल के सभी इलाके उसकी टारगेट में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here