हिजबुल्लाह को बड़ी कीमत चुकानी होगी…हमले के बाद इजराइल ने फिर दी धमकी

इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने हिजबुल्लाह को चेतावनी देते हुए कहा है कि उसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. गैलेंट का ये बयान इजराइल पर हिजबुल्लाह के हमले के बाद आया है. दोनों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्ला ने लेबनान में बड़े पैमाने पर बमबारी के लिए इजराइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का संकल्प लिया है.

गैलेंट ने कहा कि हमारा लक्ष्य इजराइल के उत्तरी हिस्से के लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करना है. जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा, हिजबुल्लाह को और ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. हमारी सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी.

इजराइल ने की युद्ध के नए चरण की शुरुआत

इजराइल के लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादियों को निशाना बनाए जाने के बाद इजराइली रक्षा मंत्री ने युद्ध के नए चरण की शुरुआत का ऐलान किया. सीरिया और लेबनान में हिजबुल्लाह द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर को कथित रूप से इजराइल ने निशाना बनाकर मंगलवार को विस्फोट किए, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और करीब तीन हजार लोग घायल हुए.

विस्फोट में 20 लोगों की मौत

वहीं लेबनान में बुधवार को वॉकी-टॉकी और अन्य उपकरणों में हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 450 से ज्यादा लोग घायल हुए. इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने बुधवार को सैनिकों से कहा था कि हम युद्ध के नए चरण की शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें साहस, ढृढ निश्चय और जिद की जरूरत होगी.

वहीं हिजबुल्लाह की कार्यकारी परिषद के प्रमुख ने वादा किया था कि समूह मंगलवार को हुए पेजर विस्फोट हमले का कड़े शब्दों में जवाब देगा. बेरूत में लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दूसरे दिन विस्फोट के हमले के दौरान 25 लोगों की मौत हो गई और 600 से ज्यादा लोग घायल हुए.

हमलों के लिए इजराइल जिम्मेदार

इन हमलों के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. फिरास अबैद ने बताया कि बुधवार को हुए हमले में लोग गंभीर रूप से घायल हुए क्योंकि वॉकी-टॉकी में विस्फोट एक दिन पहले पेजर में हुए विस्फोट की तुलना में बड़ा था.अबैद ने बताया कि बुधवार को 608 लोग घायल हुए, जिनमें से 61 अभी भी गहन देखभाल में हैं. उन्होंने बताया कि 141 सर्जरी की गई हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here