कोर्ट में जमकर तोड़-फोड़… साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल की गिरफ्तारी पर भड़के लोग

दक्षिण कोरिया में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है. दक्षिण कोरिया में रविवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन फिर से शुरू हो गए, कोर्ट के राष्ट्रपति यूं सूक येओल की हिरासत अवधि 20 दिनों तक बढ़ा के बाद, देश भर में हिंसक प्रदर्शन भड़क गए. यूं के गुस्साए समर्थकों ने कोर्ट की खिड़कियां तोड़ दीं और अंदर घुस आए, समर्थकों को रोकने के प्रयास में पुलिस की समर्थकों के साथ झड़पें भी हुई.

यूं को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था, जो देश के इतिहास में पहली बार था जब किसी मौजूदा राष्ट्रपति को गिरफ़्तारी का सामना करना पड़ा हो. यह गिरफ्तारी यूं की ओर से 3 दिसंबर को मार्शल लॉ लगाने का ऐलान करने के बाद भड़के विद्रोह के आरोपों के बीच हुआ है, जिसने देश को राजनीतिक उथल-पुथल में डाल दिया है.

समर्थकों ने कोर्ट पर बोला धावा

रविवार को सुबह 3 बजे के आसपास अदालत के फैसले के ऐलान के बाद, यूं के समर्थकों ने इमारत पर धावा बोल दिया. धावे की फुटेज में प्रदर्शनकारियों को मुख्य गेट पर तैनात पुलिस पर आग बुझाने वाले यंत्रों से हमला करते हुए दिखाया है और वे सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

इसके बाद वे इमारत के अंदर घुस गए और जो बीच में आया उसको तोड़ते गए, जिसमें दफ्तर के उपकरण तोड़ना और फर्नीचरों को पलटना शामिल है.

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने बताया कि अब तक कम से कम 46 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. सियोल मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने अपने बयान में कहा, “हम उन लोगों का पता लगाएंगे जिन्होंने अवैध कार्य किए या लोगों को इसके लिए उकसाया और मदद की.”

शनिवार को 5 घंटे की अदालती सुनवाई के बाद, अदालत ने पुलिस की अपील मानते हुए यूं की हिरासत बड़ा दी थी. हिरासत बढ़ाने के पीछे डर जताया गया था कि संदिग्ध सबूतों को नष्ट कर सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here