अमेरिका के केंटकी प्रान्त में तूफ़ान का कहर, 50 की मृत्यु, जनजीवन अस्त-व्यस्त

अमेरिका (America) के केंटकी राज्य (Kentucky State) में आए एक बवंडर (Tornado) के बाद कम से कम 50 लोगों के मारे जाने की संभावना है. राज्य के गवर्नर एंडी बेशियर (Andy Beshear) ने इसकी जानकारी दी है. बेशियर ने कहा, हम जानते हैं कि बवंडर की वजह से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि अधिकांश नुकसान ग्रेव्स काउंटी (Graves County) में हुआ है, जिसमें मेफील्ड शहर (Mayfield City) भी शामिल है. इसने मेफील्ड में उतनी ही तबाही मचाई है, जितना किसी भी शहर में आमतौर पर बवंडर आने पर होता है.

बवंडर शुक्रवार की रात में अमेरिका के मध्य इलाके में आया. राज्यपाल ने कहा कि पानी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रेलर मेफील्ड की ओर जा रहे हैं, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों को पीने का पानी मिल सके. बेशियर ने नेशनल गार्ड को तैनात करते हुए रातोंरात आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी थी. बेशियर ने कहा कि हमारे पास मेफील्ड में एक कारखाना है, जिसकी छत ढह गई है. ये एक बड़ी घटना है. बवंडर की वजह से प्रभावित इमारतों में ग्रेव्स काउंटी कोर्टहाउस और आसपास की जेल शामिल हैं. अमेरिकी जनगणना के अनुसार, मेफील्ड लगभग 10,000 लोगों का शहर है.

मौसम के गंभीर होने की संभावना

NOAA स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर के अनुसार, पांच राज्यों अर्कांसस, इलिनोइस, केंटकी, मिसौरी और टेनेसी में कम से कम 24 बवंडर की सूचना मिली थी. अर्कांसस के अधिकारियों ने कहा कि कम से कम दो लोगों की मौत हुई. वीकेंड में अधिक गंभीर मौसम की संभावना बनी हुई है, क्योंकि बवंडर पूर्व की ओर बढ़ेगा. शनिवार की शुरुआत में बवंडर उत्तरी लुइसियाना से दक्षिणी ओहियो की ओर भी बढ़ सकता है. पूर्वोत्तर अरकंसास के मोनेट में शुक्रवार को एक बवंडर ने एक नर्सिंग होम को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, कम से कम 20 लोग घायल भी हुए.

अरकंसास से इंडियाना तक मौसम अलर्ट जारी

शनिवार को बवंडर के अलावा तेज हवाओं के चलने की भी आशंका है, जिसकी वजह से ओलावृष्टि भी हो सकती है. वहीं, बवंडर की वजह से 2.4 लाख लोगों को अंधेरे में रहने पर मजबूर होना पड़ा है. शुक्रवार को अरकंसास से इंडियाना तक मौसम अलर्ट जारी कर दिए गए. हालांकि, तूफान की गंभीरता कम होने का अनुमान है. पूर्वी अमेरिका का अधिकांश भाग शनिवार शाम तक बारिश से प्रभावित होगा. स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर के अनुसार, ओहियो और टेनेसी घाटियों से उत्तरी खाड़ी राज्यों में तेज आंधी चल सकती है. इसके अलावा, हवा के झोंके, ओले और एक और बवंडर की संभावना भी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here