भ्रष्टाचार खत्म कर रहा हूं…अवैध विदेशी नागरिकों के निर्वासन पर बोले राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ ट्रंप प्रशासन सख्ती बरत रहा है. इन लोगों को निर्वासित किया जा रहा है. इस बीच यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अवैध विदेशी नागरिकों के निर्वासन पर बयान सामने आया है, जिसके मुताबिक उन्होंने निर्वासन के फैसले को सही ठहराया है. ट्रंप का कहना है कि उनका प्रशासन भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए काम कर रहा है.

वाशिंगटन के बाहर कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (सीपीएसी) को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है यूएस प्रशासन धोखेबाजों, ठगों और डीप स्टेट नौकरशाहों (बाहरी ताकतें जो सरकार के निर्णयों को प्रभावित कर सकती हैं) को घर भेज रहा है. ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के बड़े पैमाने पर निर्वासन को अपनी प्रमुख नीति बना लिया है, जिसके तहत इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

‘हम भ्रष्टाचार को खत्म कर लोगों का शासन बहाल कर रहे’

राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि अवैध विदेशी अपराधियों को घर भेजा जा रहा है. हम भ्रष्टाचार को खत्म कर रहे हैं और लोगों का शासन बहाल कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पदभार संभालने के बाद से ही अमेरिकी आव्रजन प्रणाली के कुछ हिस्सों में आमूलचूल परिवर्तन करने का काम शुरू कर दिया है और बड़े पैमाने पर निर्वासन और गिरफ्तारियों का आश्वासन किया है.

अवैध अप्रवासियों के प्रवेश पर प्रतिबंध

20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप ने अवैध अप्रवासियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे. ट्रंप का मानना ​​है कि अन्य देशों के लोग अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करते हैं और अपराध करते हैं. यहां नौकरियों का एक बड़ा हिस्सा आप्रवासियों के पास है, यही कारण है कि अमेरिकियों को नौकरियां नहीं मिलतीं.

वहीं होमलैंड सुरक्षा विभाग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि तीन फरवरी तक उसके एजेंटों ने 8,768 लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक, 2022 तक, अनधिकृत अप्रवासी कुल अमेरिकी आबादी का 3.3 प्रतिशत और विदेश में जन्मी आबादी के 23 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here