इमरान ने मेरी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद कर दी, बुशरा बीबी के पूर्व पति ने किया चौंकाने वाला खुलासा

इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के पूर्व पति खावर फरीद मानेका ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल खावर फरीद मानेका ने इमरान खान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं और पीटीआई चीफ पर उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है। मानेका ने ये भी कहा कि इमरान खान ने बुशरा बीबी से शादी के लिए उनकी तलाक की प्रक्रिया को भी जल्दी कराया। 

‘पीर-मुरीदी की आड़ में बर्बाद की शादीशुदा जिंदगी’
मानेका ने एक पाकिस्तानी मीडिया चैनल से बातचीत में बताया कि ‘पिंकी’ (बुशरा बीबी) ने तलाक से छह महीने पहले ही उनका घर छोड़ दिया था और अपने पिता के घर रहने लगी थीं। मानेका ने कहा कि ‘हमारी शादी 28 साल तक चली। हमारी शादीशुदा जिंदगी काफी खुशहाल थी लेकिन इमरान ने पीर-मुरीदी की आड़ में मेरी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद कर दिया।’ मानेका ने बताया कि ‘इमरान मेरी इजाजत के बिना भी मेरे घर आते थे। वह इमरान के उनके घर आने और पत्नी से मुलाकात से खुश नहीं थे।’

‘तलाक के डेढ़ महीने बाद ही कर ली थी शादी’
मानेका ने एक घटना को याद करते हुए बताया कि एक बार उन्होंने अपने घर के नौकरी की मदद से इमरान खान को घर से बाहर निकाल दिया था। मानेका का आरोप है कि उनके बुशरा बीबी से तलाक के डेढ़ महीने बात ही इमरान ने बुशरा बीबी से निकाह कर लिया था। मानेका ने दावा किया कि जिस समय बुशरा का इमरान से निकाह हुआ, उस वक्त बुशरा का इद्दत का समय चल रहा था। बता दें कि महिला के पति की मौत या तलाक के बाद कुछ समय के लिए एकांत में जीवन बिताती है, जिसे इद्दत का समय कहा जाता है। मानेका ने बताया कि उन्होंने नवंबर 2017 में बुशरा को तलाक दिया था और जनवरी 2018 में इमरान खान ने बुशरा से निकाह कर लिया। हालांकि जनता की नजरों से छिपाने के लिए शादी की तस्वीरें फरवरी 2018 में जारी की गईं। 

फरहत शहजादी पर लगाए आरोप
मानेका ने बताया कि इस्लामाबाद में पीटीआई का धरना प्रदर्शन चल रहा था। उस दौरान बुशरा बीबी की बहन ने बुशरा और इमरान खान की मुलाकात करायी थी। पहली मुलाकात के बाद दोनों अक्सर मिलने लगे। उन्होंने बताया कि उनकी मां ने उन्हें आगाह करते हुए कहा था कि ‘इमरान खान अच्छा आदमी नहीं है उसे घर के अंदर मत आने दिया करो।’ मानेका ने ये भी बताया कि उनकी पूर्व पत्नी बुशरा रात-रात भर फोन पर इमरान से बात करती थी। मानेका ने उनका तलाक कराने का आरोप बुशरा की दोस्त फरहत शहजादी पर लगाया और कहा कि फरहत ने ही उन पर तलाक का दबाव बनाया था और उनके तलाक के कागजात भी फरहत शहजादी ने ही बुशरा बीबी तक पहुंचाए थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here