भारत-अमेरिका टू प्लस टू वार्ता आज दिल्ली में होगी। बैठक की सह अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत-यूएस टू प्लस टू वार्ता में भाग लेने के लिए देर रात दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर अमेरिकी विदेश मंत्री का स्वगात किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 5वीं भारत-अमेरिका टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता की सह-अध्यक्षता करने के लिए नई दिल्ली पहुंचने पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उनकी इस यात्रा से भारत-अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ावा मिलेगा।
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भी गुरुवार को दिन में ही भारत-अमेरिका वार्ता में भाग लेने के लिए नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ और विदेश मंत्री जयशंकर आज नई दिल्ली में पांचवीं भारत-अमेरिका टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन का स्वागत करेंगे। यह वार्ता दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग और साझेदारी को प्रगाढ़ करने पर केंद्रित होगी।
अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा, एंटनी ब्लिंकन और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन टू प्लस टू सुरक्षा वार्ता के लिए नई दिल्ली का दौरा कर रहे हैं। दोनों नेता अपने भारतीय समकक्षों के साथ सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग पर भी चर्चा की जाएगी।
इस विषयों पर होगी चर्चा
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि टू प्लस टू वार्ता में रक्षा-सुरक्षा सहयोग बढ़ाने, इस क्षेत्र के व्यापक पहलुओं, प्रौद्योगिकी सहयोग और दोनों देशों के नागरिक रिश्तों में हो रही तरक्की की समीक्षा की जाएगी। इनके अलावा इस वर्ष जून और सितंबर में पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की तरफ से तय भारत-अमेरिका साझेदारी के भविष्य को लेकर चर्चा होगी। दोनों देश के मंत्री भविष्य में साझेदारी को और मजबूत देने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। दोनों देश हिंद प्रशांत क्षेत्र में क्वाड की प्रतिबद्धताओं की भी समीक्षा करेंगे और भविष्य की रणनीति पर व्यापक चर्चा होगी।
भारत-अमेरिका संबंध सही राह पर आगे बढ़ रहे: फेल्टर
वाशिंगटन। टू प्लस टू वार्ता से पहले पूर्व अमेरिकी रक्षा अधिकारी जोसेफ एच फेल्टर ने कहा कि भारत-अमेरिका रक्षा संबंध सही राह पर आगे बढ़ रहे हैं। दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच हो रही पांचवीं टू प्लस टू वार्ता इसका सटीक उदाहरण है। उम्मीद है कि आगे ये रिश्ते और बेहतर होंगे। उन्होंने रक्षा संबंधों को लेकर जारी समझौतों को दोनों देशों के लिए अहम बताया व कहा दोनों देशों में इतना अहम रिश्ता कहीं और नहीं है। एजेंसी
भारत प्रमुख रणनीतिक साझेदार : व्हाइट हाउस
अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर भारत को एक प्रमुख रणनीतिक साझेदार बताया है। व्हाइट हाउस के मुताबिक, अमेरिका दुनियाभर में किसी भी विशेष संकट या आकस्मिकता पर देश का रुख तय करने का अधिकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार पर छोड़ देगा।