लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की जीत के लिए सिलिकॉन वैली में भारतवंशियों ने किया हवन

आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत के लिए सिलिकॉन वैली में भारतीय-अमेरिकी टेक्नोलॉजी पेशेवरों ने एक हिंदू मंदिर में हवन किया। इस हवन का आयोजन ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी), यूएसए सैन फ्रांसिस्को बे-एरिया चैप्टर ने किया। इस हवन में कई लोग शामिल हुए।

इस हवन को लेकर जारी एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया, “यह सिर्फ एक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि बहुसंख्यक भारतीयों की इच्छाओं की पूर्ति का एक आह्वान है। आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा की जीत के लिए यहां लोग प्रार्थना करने के लिए एक साथ आए हैं।” ओएफबीजेपी ने ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) के लिए 400 से अधिक सीटें जीतने और भाजपा के अकेले 370 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में होने वाला है। नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here