अमेरिका से सुलेमानी की मौत का इस तरह बदला लेगा ईरान

ईरान (Iran) के ताकतवर और लोकप्रिय सैन्य नेता रहे जनरल कासिम सुलेमानी को जनवरी में इराक में बगदाद हवाई अड्डे पर अमेरिकी हवाई हमले के दौरान मार दिया गया था। ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की कुलीन वर्ग की सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान तिलमिलाया हुआ है। अब ईरान के मेजर जनरल हुसैन सलामी ने कहा है कि ईरान सुलेमानी की मौत का बदला लेगा। उनका कहना है कि सुलेमानी की मौत का बदला उनकी हत्या में शामिल सभी लोगों से लिया जाएगा। हालांकि मेजर सलामी का कहना है कि बदला ‘सम्मानजनक’ होगा। 

सलामी की यह प्रतिक्रिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की उस चेतावनी के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि यदि ईरान ने किसी भी गतिविधि को अंजाम दिया तो हम एक हजार गुना ज्यादा तरीके से ईरान पर हमला करेंगे। हाल ही एक अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट ने अनाम अधिकारियों के हवाले से कहा है कि नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव से पहले दक्षिण अफ्रीका में अमेरिकी राजदूत लाना मार्क्स की हत्या की साजिश की योजना ईरान जवाबी कार्रवाई के तौर पर बना रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रिपोर्ट के बाद इस सप्ताह अपने देश पर किसी भी हमले के मामले में “हज़ार गुना अधिक मजबूत” प्रतिक्रिया की ईरान को धमकी दी है। 

हालांकि दक्षिण अफ्रीका की राज्य सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि शुक्रवार को मार्क्स के खिलाफ इस तरह के साजिश का कोई सबूत नहीं मिला है। गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट सेपहॉन्यूज के हवाले से ईरान के मेजर जनरल ने कहा,  “मिस्टर ट्रंप, हमारे महान कमांडर की शहादत के लिए हमारा बदला निश्चित, गंभीर और वास्तविक है, लेकिन हम सम्मानजनक, निष्पक्षता और न्याय के साथ बदला लेते हैं।  “आपको लगता है कि हम अपने शहीद भाई के खून के लिए दक्षिण अफ्रीका में एक महिला राजदूत पर प्रहार करेंगे? नहीं, हम उन लोगों को निशाना बनाएंगे जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस महान व्यक्ति की शहादत में शामिल थे। हम जो कोई भी शामिल था उसे टार्गेट करेंगे … और यह एक गंभीर संदेश समझा जाए। 

1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद से वाशिंगटन और तेहरान के बीच संबंध तनावपूर्ण रहे हैं। कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद के दिनों में, ईरान ने इराक के आवास अमेरिकी सैनिकों के ठिकानों पर मिसाइलें दागी थीं। हालांकि, ट्रम्प ने आगे किसी भी सैन्य प्रतिक्रिया से परहेज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here