इस्राइल के हमले जारी, अब शीर्ष नेता हसन नसरल्लाह की बेटी जैनब की मौत की खबर

इस्राइल के लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हवाई हमले जारी हैं। दक्षिणी बेरूत में शुक्रवार को हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस हमले में हिजबुल्ला के शीर्ष नेता हसन नसरल्लाह की बेटी जैनब नसरल्लाह की मौत की बात कही जा रही है। हालांकि, इसकी पुष्टि इस्राइल, हिजबुल्ला या लेबनान की तरफ से अभी तक नहीं की गई है। इस्राइली चैनल 12 ने नसरल्लाह की बेटी के मारे जाने की सूचना दी।

इन्हें भी मार गिराया
कहा जा रहा कि अगर जैनब की मौत की पुष्टि हो जाती है तो इस्राइल के साथ चल रहे संघर्ष के प्रति हिजबुल्ला की कार्रवाई प्रभावित हो सकती है। इससे पहले, हमले में हिजबुल्ला की मिसाइल यूनिट का प्रमुख मोहम्मद अली इस्माइल और डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल भी मारा जा चुका है। इसके अलावा, हिजबुल्ला की मिसाइल और रॉकेट फोर्स का प्रमुख मोहम्मद कबीसी और कई अन्य शीर्ष कमांडर भी मारे जा चुके हैं। 

अपने भाई की मौत पर की थी बात
जैनब हिजबुल्ला के प्रति अपनी मुखर निष्ठा और अपने परिवार के बलिदानों के लिए जानी जाती हैं। जैनब ने अपने भाई हादी की मौत पर सार्वजनिक रूप से बात की थी। उन्हें 1997 में इस्राइली बमों ने मार डाला था। उन्होंने साल 2022 में एक इंटरव्यू में कहा था, ‘जब मेरा भाई हादी शाहीद हो गया तो मेरे माता-पिता ने एक भी आंसू नहीं बहाया। ‘ उन्होंने कहा था कि उनकी मां ने हादी की मौत को ‘ऑफ्टरलाइफ’ यानी मौत के बाद के जीवन के लिए एक शॉर्टकट के रूप में देखा। परिवार ने पारंपरिक रूप से शोक मनाने की जगह हादी के बलिदान का सम्मान करना चुना था।

हिजबुल्ला के मुख्यालय को बनाया निशाना
इस्राइल का यह हवाई हमला उसकी उस चेतावनी के बाद हुआ है, जिसमें इस्राइल ने लेबनान के लोगों से कई इमारतों को खाली करने का निर्देश दिया था। इस्राइल का दावा है कि इन इमारतों को हिजबुल्ला के लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। इस्राइली सेना ने बेरूत में स्थित हिजबुल्ला के मुख्यालय को शुक्रवार को निशाना बनाया। इस हमले में कई ऊंची इमारतों को जमींदोज कर दिया गया है। मामले से परिचित लोगों के अनुसार, जिनमें एक अमेरिकी अधिकारी भी शामिल हैं उनका कहना है कि इन हमलों में निशाने पर हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्लाह थे। हालांकि, इस्राइली सेना ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि वे किसे निशाना बना रहे थे।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताा कि शुक्रवार को हुए हवाई हमले में छह लोगों की मौत हुई और 91 घायल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई इमारतें इस हमले में तबाह हो गई हैं और मलबे से लोगों को निकालने का काम जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here