जापान ने 12-15 आयु वर्ग के लिए फाइजर टीके को दी मंजूरी

टोक्योः जापान सरकार ने 12-15 साल की आयु वर्ग के किशोरों में फाइजर कंपनी द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल की सोमवार को मंजूरी दे दी। सरकार की मंजूरी मिलने के बाद भी 12 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों को तुरंत वैक्सीन नहीं लगाई जा सकेगी क्योंकि जापान में अब तक स्वास्थ्यकर्मियों और 65 वर्ष तथा उससे अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण पूरा नहीं हो सका है। 

जापान ने फरवरी में 16 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी दी और 9.7 करोड़ लोगों की खुराक के साथ-साथ अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना और ब्रितानी दवा निर्माता एस्ट्राजेनेका के साथ आपूर्ति सौदों के लिए समझौते किए। 

मॉडर्ना ने उस अध्ययन के नतीजे भी जारी किए हैं, जिसमें दावा किया गया है कि उसकी वैक्सीन 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों तथा जिन पर इसे वर्तमान में उपयोग की मंजूरी दी गई है, के अलावा 12 से 17 साल के बच्चों पर भी प्रभावी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here