चार दिन तक चली लंबी खींचतान के बाद आखिरकार अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन के नाम का ऐलान हो गया। हालांकि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हार के बावजूद बयान देते हुए कहा है कि चुनाव अभी खत्म नहीं हुआ है और सोमवार को कोर्ट में आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी। वहीं, जो बाइडेन के साथ ही अमेरिका की पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई उपराष्ट्रपति के तौर पर कमला हैरिस ने भी इतिहास रच दिया। जीत के बाद कमला हैरिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जो बाइडेन के साथ फोन पर जीत की खुशी शेयर करती हुईं नजर आ रही हैं।