रूस और यूक्रेन के बीच बीते 33 महीनों से ज्यादा समय से भीषण जंग जारी है। इस बीच, मॉस्को ने गुरुवार को पहली बार यूक्रेनी शहर निप्रो पर अंतरमहाद्वीपीय महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (आईसीबीएम) से हमला कर दिया। इससे जंग का नया मोर्चा खुल सकता है। इस बीच, रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा जब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं, तो उन्हें कथित तौर पर आईसीबीएम के बारे में बात न करने के लिए कहा गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आया फोन, माइक बंद करना भूल गईं प्रवक्ता
दरअसल, आईसीबीएम हमले के बाद जखारोवा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही थीं। इसी दौरान अचानक क्रेमलिन की ओर से उन्हें फोन आया और उन्हें कथित तौर पर आईसीबीएम मिसाइल हमले पर कुछ भी बोलने से मना किया गया। उनसे कहा गया कि आईसीबीएम हमले पर चुप रहें। इस दौरान जखारोवा माइक को बंद करना भूल गईं, जिसके चलते आवाज बाहर आ गई।
यूक्रेनी शहर निप्रो को बनाया अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलों से निशाना
रूस ने आज ने आज यूक्रेनी शहर निपो को अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों से निशाना बनाया है। इन मिसाइलों से निप्रो के उत्तर-पूर्व क्षेत्र में महत्वपूर्ण इमारतों को निशाना बनाया गया है। वहीं, यूक्रेनी वायुसेना ने भी पुष्टि की है कि रूसी सेना ने उनके क्षेत्र को इस मिसाइल से निशाना बनाया है। उसके मुताबिक, रूस ने अपने दक्षिण आस्त्रखान क्षेत्र से अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल दागी। यूक्रेनी वायुसेना के मुताबिक, इस अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल हमले में गैर-परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया गया है। क्रूज मिसाइलों को दागने के लिए रूस ने अपनी लंबी दूरी के बमवर्षकों टीयू-95एमएस का इस्तेमाल किया है।
हजारों किलोमीटर होती है अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों की रेंज
अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों की रेंज हजारों किलोमीटर होती है और इन्हें परमाणु वारहेड भेजने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि इनका इस्तेमाल पारंपरिक वारहेड के लिए भी किया जा सकता है। यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणालियों ने इस हमले के दौरान 6 केएच-101 क्रूज मिसाइलों को नष्ट किया।