LIVE:यूरोपीय देशों की ओर से यूक्रेन को मदद की शुरुआत, नीदरलैंड, डेनमार्क और फ्रांस आगे आए

04:29 PM यूक्रेन के सशस्त्र बल रूस का कर रहे हैं कड़ा मुकाबलाः ब्रिटेन

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि रूस की सेना ने कीव पर अपनी सेना के साथ अपनी बढ़त बनाई हुई है, जो अब शहर के केंद्र से 30 किमी दूर है. हालांकि यूक्रेन के सशस्त्र बल भी देश भर में रूस का कड़ा मुकाबला कर रहे हैं.

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी बच्चे यूक्रेन से भारत पहुंचेंगे- केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, ‘यूक्रेन में जो बच्चे फंसे हैं उनके परिवारों को मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी बच्चे भारत पहुंचेंगे. भारत सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ काम कर रही है.’

जो लोग आकर हमारी मदद करना चाहते हैं, हम उन्हें हथियार देंगेः यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा, ‘हम कीव और शहर के प्रमुख बिंदुओं को नियंत्रित कर रहे हैं. जो लोग आकर हमारी मदद करना चाहते हैं, हम आपको हथियार देंगे. हमें इस युद्ध को रोकने की जरूरत है, हम शांति से रह सकते हैं.’

रूस के हमले में यूक्रेन के 198 लोग मारे गए हैं

यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याशको ने कहा है कि रूस के हमले में 198 लोग मारे गए हैं और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं. ल्याशको ने शनिवार को बताया कि मरने वालों में तीन बच्चे भी हैं. उनके बयान से यह स्पष्ट नहीं हुआ कि हताहतों में कितने सैनिक और आम नागरिक हैं. ल्याशको ने कहा कि बृहस्पतिवार को बड़े पैमाने पर हवाई और मिसाइल हमलों तथा उत्तर, पूर्व और दक्षिण से यूक्रेन में सैनिकों के अभियान के साथ शुरू हुए रूसी आक्रमण में 33 बच्चों सहित 1,115 लोग घायल हो गए.

यूक्रेन को गोला-बारूद की आपूर्ति करेगा फ्रांस

फ्रांस यूक्रेन को रक्षात्मक उपकरण मुहैया कराएगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि युद्ध विरोधी गठबंधन काम कर रहा है. फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रां के साथ बातचीत हुई है और फ्रांस हमें हथियार सप्लाई करेगा.

यूक्रेन को 26 अरब रुपये देगा अमेरिका

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी विदेश विभाग को यूक्रेन को सैन्य मदद के लिए 26.26 अरब रुपये (350 मिलियन डॉलर) जारी करने का निर्देश दिया क्योंकि वह रूसी आक्रमण को खदेड़ने के लिए संघर्ष कर रहा है.

डेनमार्क ने भेजी बुलेटप्रूफ जैकेट और मेडिकल किट

डेनमार्क ने यूक्रेन की सेना को 2,000 बुलेटप्रूफ जैकेट और 700 सैन्य प्राथमिक चिकित्सा किट भेजी है

कैबिनेट में विदेश मंत्री ने यूक्रेन की स्थिति पर दी जानकारी

सूत्रों के अनुसार, आज शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कैबिनेट के अपने सभी साथियों को रूस यूक्रेन युद्ध में भारत की रणनीतिक स्थिति की जानकारी दी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कैबिनेट के सभी साथियों को यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के प्लान के विषय में भी डिटेल जानकारी दी. तकरीबन 20 मिनट तक विदेश मंत्री ने कैबिनेट की बैठक में इवेक्युएशन प्लान और रूस और यूक्रेन के साथ रणनीतिक बातचीत का ब्यौरा दिया.

मेट्रो स्टेशन बन गए शेल्टरः मेयर, कीव

कीव शहर मेयर Vitali Klitschko ने कहा कि कीव मेट्रो अब केवल शेल्टर के रूप में काम कर रही है. कोई सवारी नहीं चल रही है.

कीव में अधिक हवाई हमलों की उम्मीद: मेयर

कीव शहर मेयर Vitali Klitschko ने कहा कि कल रात कीव पर रूस के हमले में 2 बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए. मेयर ने कहा कि रूस की सेना ने शहर में प्रवेश नहीं किया है. अधिक हवाई हमलों की उम्मीद है और लोगों को शेल्टर में रहने के लिए प्रोत्साहित किया.

219 भारतीयों को लेकर विमान रोमानिया से रवाना

विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने कहा है कि यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों के साथ पहली उड़ान रोमानिया से मुंबई के लिए रवाना हो गई है. विदेश मंत्री ने बताया कि हम प्रगति कर रहे हैं। हमारी टीमें 24 घंटे ज़मीन पर काम कर रही हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहा हूं.

कीव मे क्षतिग्रस्त इमारत की क्लोज तस्वीर

Russia Ukraine War 013

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here