अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने जो बाइडेन, कमला हैरिस उपराष्ट्रपति,पीएम मोदी ने दी बाइडेन को बधाई

जो बाइडेन (Joe Biden) आज अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली . अपने चुनाव प्रचार के दौरान बाइडेन ने कहा कि उनका व्हाइट हाउस ‘देश की तरह दिखेगा’.

अमेरिकी सेना की तैयारियों का जायजा लेंगे राष्ट्रपति बाइडेन

प्रेसीडेंट बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस कैपिटल के ईस्ट विंग में जाकर अमेरिकी सेना की तैयारियों का जायजा लेंगे. उसके बाद सभी लोजी आर्लिंगतन के नेशनल सिमेट्री जाएंगे.

हम अमेरिका का नया इतिहास लिखेंगे, चुनौती को हराने का बड़ा मौका- बाइडेन

बाइडेन ने कहा कि हम दुनिया के साथ नज़ीर पेश करेंगे. चुनौती को हराने का हमारे पास सबसे बड़ा मौका है. हम कामयाबी का नया इतिहास लिखेंगे.

हम दुनिया को संदेश दें कि हम एक साथ हैं-बाइडेन

जो बाइडेन ने वादा किया कि हम अमेरिकी की अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाएंगे. हम महामारी में जान गंवाने वालों के प्रार्थना करें. ये समय परीक्षा का है. दुनिया को ये संदेश दें कि हम एक साथ हैं.

हमें इस वॉर को खत्म करना होगा, फिर कैपिटल हिंसा नहीं होगी

जो बाइडेन ने कहा कि कैपिटल जैसी हिंसा फिर नहीं होगी. हम एक साथ रहे तो कभी फेल नहीं हो सकते. शांति और युद्ध में हम सबसे आगे.

पीएम मोदी ने दी बाइडेन को बधाई

जो बाइडेन को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई.

ये महान लोगों का देश है, हम एकता से अमेरिका के बेहतर बना सकते हैं

शपथ ग्रहण के बाद बाइडेन ने अपने भाषण में कहा कि अमेरिकियों ने साबित किया कि लोकतंत्र सबसे ऊपर है. उन्होंने कहा कि हमें हिंसक राजनीति से लड़ना है. उन्होंने कहा कि हमें अमेरिका को सबसे आगे लेकर जाना है. ये महान लोगों का देश है. हमने हिंसा देखी है, हम एकता के ज़रिए बहुत आगे जा सकते हैं. हर अमेरिकी को मेरे साथ चलता है.

कमला हैरिस अमेरिकी की उपराष्ट्रपति बनीं

कमला हैरिस ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ, अमेरिकी की नई उपराष्ट्रपति बनीं, पहली लैटिना जस्टिस सोनिया ने उन्हें शपथ दिलाई.

कोरोना से बड़ा संकट खड़ा हुआ, हमारे सामने बड़ी चुनौतियां- बाइडेन

बाइडेन ने कहा कोरोना की वज़ह से अमेरिका में बड़ा संकट खड़ा हुआ. हमारे सामने ढेर सारी चुनौतियां हैं. ये समय नई शुरुआत करने का है. चलिए जो लोग कमज़ोर हैं, उनकी सुनते हैं.

हमारे लिए लोकतंत्र सबसे ऊपर, हमारे देश का संविधान मजबूत-बाइडेन

जो बाइडेन ने कहा कि कैपिटल हिंसा से लोकतंत्र की नींव हिली, हमारे लिए लोकतंत्र सबसे ऊपर है. हमारे देश का संविधान बेहद मज़बूत.

शपथ ग्रहण समारोह की हुई शुरुआत

कैपिटल हिल में शपथ ग्रहण समारोह की हुई शुरुआत, बस कुछ ही देर में अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे जो बाइडेन.

बराक ओबामा ने कमला हैरिस का किया अभिवादन

बराक ओबामा और कमला हैरिस ने समारोह शुरू होने से पहले अभिवादन किया.

अल्पसंख्यक नेता मिच मैककोनेल समारोह में पहुंचे

सीनेट अल्पसंख्यक नेता मिच मैककोनेल बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे.

उपराष्ट्रपति माइक पेंस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे

अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे. वो पत्नी केरेन पेंस के साथ कैपिटल हिल पहुंचे हैं.

कैपिटल प्लेटफॉर्म पर पहुंचीं कमला हैरिस

कमला हैरिस और उनके पति डग एमहॉफ के साथ शपथ ग्रहण के लिए कैपिटल प्लेटफॉर्म पर पहुंचे हैं.

शपथ ग्रहण से पहले पत्नी के लिए जो बाइडेन ने किया ट्वीट

पत्नी के लिए जो बाइडेन ने किया ट्वीट, आई लव यू जिली, मैं जीवन की इस यात्रा में साथ होने के लिए सदैव आपका आभारी रहूंगा.

सेन बर्नी सैंडर्स शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे

सेन बर्नी सैंडर्स ग्लब्स पहने हुए बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे.

कमला हैरिस को घेरे नज़र आए कैपिटल पुलिस के अधिकारी

कैपिटल पुलिस अधिकारी यूजीन गुडमैन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को सुरक्षा देते हुए नज़र आए.

बाइडेन के शपथ ग्रहण के लिए पत्नी संग वॉशिंगटन पहुंचे बराक ओबामा

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए अमेरिकी कैपिटल पहुंचे.

कुछ ही देर में 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे बाइडेन

शपथ ग्रहण समारोह के लिए वॉशिंगटन पहुंचे जो बाइडेन, जो बाइडेन कुछ ही देर में अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे.

शपथ ग्रहण से पहले कमला हैरिस ने कही दिल की बात

उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले भारतीय मूल की कमला हैरिस ने मां को याद करते हुए कहा कि मैं आज उनकी वजह से यहां हूं जो मुझसे पहले दुनिया में आईं.

वॉशिंगटन आने से बचने की बाइडेन की टीम ने लोगों को दी सलाह

शपथग्रहण को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा के साथ ही बाइडेन की टीम ने लोगों से राजधानी तक आने से बचने की सलाह दी है, इसके साथ ही घर से बैठकर कार्यक्रम को टीवी पर देखने को कहा है.

मेरे मित्र आपको बधाई, राष्ट्रपति जो बाइडेन ये आपका समय- बराक ओबामा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्वीट करते हुए लिखा मेरे मित्र राष्ट्रपति को बधाई जो बिडेन ! यह आपका समय है.

जो बाइडेन ने पहना नेवी ब्लू सूट और ओवरकोट

जो बाइडेन ने अमेरिकी डिजाइनर राल्फ लॉरेन का डिजाइन किया गया एक नेवी ब्लू सूट और ओवरकोट पहना है. वहीं डॉक्टर जिल बाइडेन ने ओशियन ब्लू कोट पहना है, जिसे एलेक्जेंड्रा ओ’नील ऑफ मार्केरियन ने डिज़ाइन किया है.

‘अमेरिका में आज नया दिन’, शपथ ग्रहण से पहले जो बाइडेन ने किया ट्वीट

राष्ट्रपति पद की शपथ से पहले जो बाइडेन ने ट्वीट किया है कि अमेरिका में आज नया दिन है.

25 हजार नेशनल गार्ड अमेरिकी राजधानी में तैनात

बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह के चलते करीब 25 हजार नेशनल गार्ड अमेरिकी राजधानी वॉशिंगटन डीसी में तैनात किए गए हैं.

ट्रम्प एयर फोर्स वन से वाशिंगटन से फ्लोरिडा के लिए रवाना

विदाई समारोह के बाद डोनाल्ड ट्रम्प एयर फोर्स वन के ज़रिए वाशिंगटन से फ्लोरिडा के लिए रवाना हुए.

शपथ ग्रहण से पहले चर्च सर्विस में शरीक हुए बाइडेन

शपथ ग्रहण से पहले जो बाइडेन और कमला हैरिस ने सांसदों के साथ सेंट मैथ्यू अपोस्टल के कैथेड्रल में चर्च सर्विस में हिस्सा लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here