लंदन। भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका ब्रिटेन की अदालत ने एक बार फिर से खारिज कर दी है। यह सातवीं बार है जब कोर्ट ने नीरव मोदी की जमानत याचिका को खारिज किया है। पंजाब नेशनल बैंक के 14 हजार करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को लंदन में गिरफ्तार किया गया था। भारत सरकार ब्रिटेन से नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है।