दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में शनिवार की सुबह मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ। जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, एक यात्री बस और ट्रस के बीच भिड़ंत हुई। घटना को लेकर दमकल विभाग ने कहा कि 13 अन्य लोगों को टेओफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।