कनाडा में खालिस्तान के कई समर्थक… आखिरकार ट्रूडो ने कर ही लिया कबूल

भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद के बाद पहले बार कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कबूला है कि कनाडा में खालिस्तानी समर्थक रहते हैं. पार्लियामेंट हिल में दिवाली समारोह के दौरान दिए गए एक बयान में ट्रूडो ने कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की मौजूदगी को स्वीकार किया, लेकिन जल्दी ही यह भी कहा कि वे सभी सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि इसी तरह कनाडा में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के समर्थक हैं, लेकिन वे सभी हिंदू कनाडाई लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. पिछले साल सितंबर में ट्रूडो की ओर से निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच संबंध गंभीर तनाव में आ गया है और ये कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला

इस हफ्ते की शुरुआत में कुछ प्रदर्शनकारी कनाडा के ब्रैम्पटन में एक मंदिर में घुस गए थे. जिनमें से कुछ खालिस्तानी झंडे लहरा रहे थे, इन प्रदर्शनकारियों ने मंदिर भक्तों से मारपीट भी की थी. सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुए वीडियो में प्रदर्शनकारियों को मंदिर परिसर के बाहर भक्तों पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. जिसके बाद हिंदू समुदाय ने कनाडा में कई विरोध प्रदर्शन किए थे.

इस घटना की प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निंदा की और इस बात पर जोर दिया कि हर कनाडाई को शांतिपूर्वक अपने धर्म का पालन करने का कनाडा में अधिकार है.

भारत ने जताई हिंदुओं की सुरक्षा की चिंता

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नई दिल्ली कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता में है. टोरंटो में भारतीय दूतावास ने कहा कि वह इस महीने कुछ कार्यक्रमों को रद्द कर रहा है, क्योंकि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों ने आयोजकों को न्यूनतम सुरक्षा प्रदान करने में अपनी असमर्थता व्यक्त की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here