बांग्लादेश में चलती बस में जोरदार धमाका, 60 यात्रियों में मचा हड़कंप

बांग्लादेश के ढाका-मावा एक्सप्रेसवे पर गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जब ‘बरिशाल एक्सप्रेस’ नाम की एक यात्री बस की छत एक हादसे में उड़ गई.

मगर इसके बावजूद ड्राइवर ने बस नहीं रोका. इसके बजया वो 5 किलोमीटर तक चलाता ही रहा है. इस दौरान दर्जनों यात्री चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन ड्राइवर फरार होने से पहले तक बस चलाता रहा.

पहली टक्कर से शुरू हुआ खौफनाक सफर

बस ढाका के सैयदाबाद टर्मिनल से रात 8:30 बजे बरीशाल के लिए निकली थी. रात करीब 9:30 बजे श्रीनगर के समशपुर इलाके में पहले एक माइक्रोबस से टकराई. इसके कुछ मिनट बाद ही बस एक कवरड वैन से जा भिड़ी, जिससे बस की पूरी छत उड़ गई.

छत उड़ने के बाद भी नहीं थमी बस

प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों के मुताबिक, टक्कर के बाद बस की छत उड़ गई लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. चीख-पुकार के बावजूद उसने पद्मा ब्रिज के रास्ते को छोड़कर एक वैकल्पिक मार्ग पकड़ लिया और बस को कुमरभोग के पास तक दौड़ाता रहा.

स्थानीयों ने रोककर बचाई जान

स्थानीय लोगों ने सिद्धिकिया मदरसा के पास बस को रोका और यात्रियों को बाहर निकाला. तब तक ड्राइवर मौके से फरार हो चुका था. बस में करीब 60 यात्री सवार थे.

पांच घायल, एक की हालत गंभीर

हादसे में पांच लोग घायल हुए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है और उसे उपजिला स्वास्थ्य केंद्र से ढाका रेफर किया गया. बाकी यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया गया.

पुलिस ने बस जब्त की, ड्राइवर की तलाश जारी

हसारा हाइवे पुलिस स्टेशन के ओसी अब्दुल कादेर जिलानी ने हादसे की पुष्टि की. पद्मा ब्रिज उत्तर थाना के ओसी जाकिर हुसैन ने बताया कि घायलों को दूसरी बस से गंतव्य तक भेजा गया है. बस को जब्त कर लिया गया है, लेकिन ड्राइवर अब भी फरार है.

ढाका मावा एक्सप्रेसवे के बारे में जानिए

ढाका-मावा एक्सप्रेसवे, जिसे आधिकारिक तौर पर ढाका-मावा-भंगा एक्सप्रेसवे भी कहा जाता है, बांग्लादेश का पहला राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे है. इसका संचालन सड़क परिवहन और राजमार्ग प्रभाग करती है. यह एक्सप्रेसवे एशियाई राजमार्ग 1 से जुड़ा हुआ है. 2022 में, इसका आधिकारिक नाम शेख मुजीबुर रहमान के नाम पर रखा गया था, लेकिन 2024 में इसे हटा दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here