मेसी एंड कंपनी अर्जेंटीना पहुंची, खिलाड़ियों ने ओपन बस परेड में लिया हिस्सा

अर्जेंटीना की टीम फीफा वर्ल्ड कप के 36 साल के सूखे को खत्म कर ब्यूनस आयर्स पहुंच गई है। एयरपोर्ट पर ट्रॉफी के साथ उतरते हुए लियोनल मेसी, कोच लियोनल स्केलोनी और पूरी टीम का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर भारी संख्या में फैंस मौजूद रहे। इतना ही नहीं खिलाड़ियों ने एयरपोर्ट से आगे जाने के लिए बस परेड का हिस्सा बने। सभी खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ ओपन बस से फैंस को ट्रॉफी दिखाई। बस पर ‘चैंपियंस ऑफ द वर्ल्ड’ लिखा गया था।स्टार फुटबॉलर मेसी की रविवार को हुए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियंस फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया था। इससे पहले फुल टाइम में स्कोर 2-2 की बराबरी और एक्स्ट्रा टाइम में स्कोर 3-3 की बराबरी पर रहा था। मेसी ने फाइनल में अब तक का अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया। उन्होंने दो गोल दागे। इस विश्व कप में मेसी ने कुल मिलाकर सात गोल दागे। 

इससे उनके विश्व कप में किए कुल गोल्स की संख्या 13 पहुंच गई। साथ ही वह अर्जेंटीना के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी भी बन गए। फाइनल में मैदान पर उतरते ही मेसी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वह विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच (26) खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए। यह मेसी का पांचवां विश्व कप था। 

रविवार को फ्रांस को हराने के बाद मेसी एंड कंपनी अब अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (एएफए) प्रशिक्षण परिसर में रात बिताएंगे। इसके बाद वे अगले दिन दोपहर से ब्यूनस आयर्स शहर के केंद्र के दौरे के लिए प्रतिष्ठित ओबिलिस्क स्मारक की ओर बढ़ेंगे। मंगलवार को अर्जेंटीना में पब्लिक हॉलीडे घोषित किया गया है। ऐसे में लाखों लोगों के सड़कों पर निकलने की उम्मीद है।

25 वर्षीय छात्र एर्टन केरडोकास ने हवाईअड्डे के बाहर बताया- हम यहां पूरी रात और कल भी रहेंगे। कल हम काम नहीं कर रहे हैं, हम कुछ नहीं करेंगे और हम सीधे अर्जेंटीना के साथ ओबिलिस्क जाएंगे। मेसी, जिन्होंने फाइनल में दो बार स्कोर किया, वह विमान से बाहर निकलने वाले पहले खिलाड़ी थे। उन्होंने अपने हाथों में ट्रॉफी पकड़ रखी थी। उनके ठीक पीछे कोच लियोनेल स्केलोनी थे। युवा सनसनी और अर्जेंटीना के फारवर्ड जूलियन अल्वारेज फ्लाइट से निकलने वाले अगले खिलाड़ी थे।

विमान के पिछले हिस्से पर मेस्सी की एक तस्वीर छपी हुई थी, जिस पर लिखा था- एक टीम, एक देश, एक सपना। खिलाड़ियों ने विमान से रेड कार्पेट के जरिये सीधे एक सफेद ओपन-टॉप बस में एंट्री ली। इस बस पर तीन स्टार बनाए गए थे, जो यह दर्शा रहे थे कि अर्जेंटीना ने तीन बार विश्व कप जीता है। इससे पहले टीम माराडोना के नेतृत्व में 1986 में और उससे पहले 1978 में चैंपियन बनी थी। इसके अलावा स्का बैंड ला मोस्का अपने विश्व कप थीम सॉन्ग “मुचाचोस” बजा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here