मेक्सिको की लड़की ने भारत को लेकर कही ऐसी बात, सुनकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

भारत अपनी विविधता, लोकतंत्र और सांस्कृतिक धरोहर के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध है. यहां की बहुसंस्कृति ने न केवल भारतीयों को, बल्कि विदेशियों को भी आकर्षित किया है. मेक्सिको की जैकलीन मोरालेस क्रूज (Jaqueline Morales Cruz) भी भारत की संस्कृति से प्यार करने वालों में से एक हैं, जो अब महाराष्ट्र के नागपुर में रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर आए दिन अपने अनुभव साझा करती रहती हैं. हाल ही मं उन्होंने एक वीडियो में बताया कि वह भारत में कितनी सुरक्षित महसूस करती हैं.

भारत के बारे में जैकलीन ने जो भी बातें कही हैं, वो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. एक विदेशी के मुंह से यह सब सुनना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है. जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर लिखा, ‘भारत को अपना घर कहने में मुझे बेहद खुशी होती है.’ उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि विदेशियों को भारत में महिला सुरक्षा को लेकर काफी गलतफहमी है. उनका कहना है कि भारत में उन्हें न केवल अच्छा अनुभव मिला है, बल्कि यहां की संस्कृति, लोग और वातावरण उन्हें सेफ फील कराते हैं.

वीडियो में जैकलीन को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह भारत में काफी सेफ फील करती हैं. भारतीय कपड़े हों या वेस्टर्न, उन्हें इस देश में कुछ भी पहनने की आजादी है. हालांकि, उनके इस वीडियो पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. जहां कुछ लोगों ने उनकी बातों का समर्थन किया, वहीं कुछ लोगों ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों का हवाला देते हुए विरोध भी किया.

एक यूजर ने कमेंट किया, आप निश्चित रूप से विदेशियों के लिए एक प्रेरणा हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, किसी को भारत के बारे में सकारात्मक रूप से बोलते हुए देखना बहुत अच्छा है, वरना कुछ लोग भारत को नीचा दिखाने के लिए नेगेटिव नैरेटिव सेट करते हैं. एक अन्य यूजर ने कहा, पता नहीं बहन पर एक भारतीय महिला होने के नाते मैं सेफ फील नहीं करती. मैं रात में अकेले नहीं निकल सकती. एक और यूजर ने कमेंट किया, लेकिन महिलाओं के खिलाफ बढ़ते क्राइम का क्या.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here