मोदी 3.0: नमो-नवाज नया आगाज, शहबाज के बाद बड़े शरीफ ने दिल खोलकर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आ रहे बधाई संदेशों की कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की तरफ से भी उन्हें बधाई दी गई है। नवाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि तीसरी बार सत्ता संभालने पर मोदी जी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि जनादेश उनमें लोगों के विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हाल के चुनावों में आपकी पार्टी की सफलता आपके नेतृत्व में लोगों के विश्वास को दर्शाती है। दोनों देशों के बीच मतभेद दूर करने की वकालत करते हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि आइए हम नफरत को आशा से बदलें और दक्षिण एशिया के दो अरब लोगों की नियति को आकार देने के अवसर का लाभ उठाएं।’

पीएम शाहबाज शरीफ ने भी गी बधाई

इससे पहले दिन में पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने भी पीएम मोदी को बधाई दी। पाकिस्तानी पीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं। गौरतलब है कि भारत ने कल राष्ट्रपति भवन में संपन्न हुए पीएम मोदी के शपथ समारोह में मालदीव, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, मॉरीशस और नेपाल जैसे दक्षिण एशियाई देशों के नेताओं को आमंत्रित किया था। हालाँकि, पाकिस्तान को ख़ारिज कर दिया गया था।

भारत और पाकिस्तान के बीच टूटे रिश्ते

2016 में पठानकोट आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में खटास आ गई थी। इससे पहले, भारत ने 2014 में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ को आमंत्रित करके और भारतीय प्रधान मंत्री की अचानक यात्रा करके संबंधों को सामान्य बनाने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया था। 2015 में क्रिसमस के दिन लाहौर गए। पुलवामा में भारतीय अर्धसैनिक काफिले पर आतंकवादी हमले और उसके बाद भारतीय बलों द्वारा किए गए हवाई हमले के बाद रिश्ते और भी खराब हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here