ग्रीन कार्ड बैकलॉग कम करने के लिए अमेरिकी संसद में नया बिल पेश

अमेरिका के तीन प्रभावशाली सांसदों ने एक बिल पेश किया है, जिसमें ग्रीन कार्ड बैकलॉग को कम करने में मदद मिलेगी। इस बिल में कई ऐसे प्रावधान हैं, जिनसे हजारों भारतीयों को फायदा मिलेगा और उन्हें अमेरिका का ग्रीन कार्ड मिलने का रास्ता साफ होगा। बता दें कि इस बिल को भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति और प्रमिला जयपाल के साथ ही रिक मैक्कॉर्मिक ने पेश किया है। 

‘बिल से अमेरिकी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी’
एक बयान जारी कर कहा गया है कि यह द्विदलीय बिल HR6542 Act (Immigration Visa Efficiency and Security Act) अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा और साथ ही अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ावा देगा। साथ ही इससे ग्रीन कार्ड बैकलॉग भी कम होगा। इस बिल की मदद से अमेरिकी कंपनियों को योग्यता के आधार पर कर्मचारियों को नौकरी देने में मदद मिलेगा ना कि सिर्फ उनके जन्मस्थान के आधार पर। इस बिल में रोजगार आधारित इमिग्रेशन वीजा के लिए सात फीसदी की लिमिट को भी योग्यता के आधार पर बढ़ाकर 15 फीसदी करने का प्रावधान किया गया है। 

क्यों जरूरत पड़ी बिल लाने की
बिल पेश करने वाले अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि जब हम भविष्य के लिए अर्थव्यवस्था बनाने के लिए काम कर रहे हैं। ऐसे में हम नहीं चाहेंगे कि हाई स्किल कर्मचारी ग्रीन कार्ड बैकलॉग में फंसे रहें। बता दें कि रोजगार आधारित वीजा सिस्टम हाई स्किल और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देने वाले लोगों को ग्रीन कार्ड देकर अमेरिकी की नागरिकता देता है। बयान में कहा गया है कि 95 प्रतिशत अमेरिका में रोजगार करने वाले अप्रवासी अस्थायी वीजा के आधार पर अमेरिका में रह रहे हैं और इनमें से कई दशकों से इसी तरह अस्थायी तौर पर अमेरिका में रह रहे हैं। इसकी वजह ग्रीन कार्ड के लिए बड़ा बैकलॉग है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here