दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रविवार को पांच करोड़ पार कर गया, जबकि मृतकों की संख्या 12.58 लाख से ज्यादा हो गई। महामारी की चपेट में आए 3.56 करोड़ लोग स्वस्थ भी हुए हैं। विश्व में 1.34 करोड़ सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 92,019 हजार मरीजों की हालत बेहद गंभीर है।