पाक: गैंगस्टर बबलू श्रीवास्तव ने कराया हाफिज सईद के घर के बाहर धमाका

आतंकवाद के लिए पूरी दुनिया में बदनाम पाकिस्तान ने अब भारत के खिलाफ दुष्प्रचार शुरू किया है। उसने आरोप लगाया कि आतंकी सरगना हाफिज सईद के घर के बाहर बम धमाके में भारत के गैंगस्टर बबलू श्रीवास्तव का हाथ था। 

सईद के जोहर स्थित घर के बाहर पिछले साल जून में धमाका हुआ था। इसमें दो सुरक्षाकर्मी समेत तीन लोग मारे गए थे और 24 घायल हो गए थे। हमले के वक्त सईद घर में मौजूद नहीं था। पाकिस्तान का आरोप है कि यह हमला भारत के गिरोहबाज बबलू श्रीवास्तव की इशारे पर किया गया था। पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह आरोप लगाया। 

हमले में भारत का हाथ : राणा सनाउल्लाह खान
सनाउल्लाह ने दावा किया कि हमारे पास सबूत हैं कि हमले में भारत का हाथ था। इसलिए हम दुनिया को यह जानकारी देंगे। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय दुनिया के सामने इन सबूतों को रखेगा। हमले के दोषियों को मय सबूतों के पकड़ा गया है। इन सबूतों से पता चलता है कि भारत सईद के घर हमले की साजिश में शामिल था। 

टीटीपी के समर्थन और टेरर फंडिंग का भी आरोप
पाकिस्तान ने यह आरोप भी लगाया कि भारत हमारे देश में प्रतिबंधित संगठन ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का भी समर्थन कर रहा है। पंजाब प्रांत के आतंकवाद रोधी दस्ते के एआईजी इमरान महमूद ने आरोप लगाया कि भारत पाकिस्तान में टेरर फंडिंग कर रहा है।

बबलू श्रीवास्तव को बताया रॉ का एजेंट
सईद के घर के बाहर धमाके में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पीटर पॉल डेविड नाम के आरोपी की पहचान कार से हुई थी। डेविड की देखरेख में इस साजिश को अंजाम दिया गया था। पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि डेविड के संबंध भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के दो एजेंटों से थे। इन एजेंटों में एक बबलू श्रीवास्तव और दूसरा अली बुदाइश है। इन दोनों ने सईद के घर के बाहर धमाके के लिए साजिश रचकर पैसों का इंतजाम किया था। 
एआईजी महमूद ने आरोप लगाया कि रॉ का एक ऑपरेटर संजय तिवारी है और यह बबलू श्रीवास्तव के टेरर नेटवर्क को चलाता है। यही समी उल हक और नवीद अख्तर का हेंडलर था। हक व अख्तर ने धमाके को अंजाम दिया था। 

बबलू उर्फ ओम प्रकाश श्रीवास्तव
माफिया सरगना बबलू श्रीवास्तव का असली नाम ओम प्रकाश श्रीवास्तव है। बबलू यूपी के गाजीपुर का रहने वाला है। गैंगस्टर बबलू श्रीवास्तव का बड़ा भाई विकास श्रीवास्तव भारतीय सेना में कर्नल है। उनके पिता प्राचार्य थे। बबलू भी भाई की तरह सेना में जाना चाहता था या फिर प्रशासनिक अधिकारी, लेकिन कॉलेज के दिनों में ही अपराध की दुनिया में चला गया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here