सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के एक शीर्ष नेता ने गुरुवार को इस बात के संकेत दिए कि पूर्व प्रधानमंत्री और पार्टी के सुप्रीमो नवाज शरीफ आम चुनाव से पहले देश लौट सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीनियर शरीफ पहले लंदन से आठ घंटे दूर थे, लेकिन अब वह दुबई से मात्र ढाई घंटे दूर हैं।
पार्टी के वरिष्ठ नेता मियां जावेद लतीफ ने नवाज शरीफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी के बीच दुबई में हाल में हुई बैठक का जिक्र किया और कहा कि पीएमएल-एन प्रमुख लौटेंगे तो देश में समृद्धि लौट आएगी। उन्होंने कहा, नवाज पहले पाकिस्तान से आठ घंटे दूर थे और अब वह केवल ढाई घंटे दूर हैं।
वह आगामी चुनावों के लिए पीएमएल-एन के गठबंधन के बारे में फैसला करेंगे 73 वर्षीय शरीफ पिछले हफ्ते लंदन से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) गए थे। शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराया गया था, जिसके बाद से वह पाकिस्तान की जेल में बंद में थे। हालांकि चिकित्सा आधार पर 2019 में उन्हें जमानत मिल गई थी। तबसे वह लंदन में निर्वासन में रह रहे हैं। नवाज को पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार ने पांच साल की अवधि के लिए राजनयिक पासपोर्ट जारी किया था। वह शहबाज शरीफ के छोटे भाई हैं।
लतीफ ने गुरुवार को कहा कि मित्र देश नवाज शरीफ के अनुरोध पर पाकिस्तान में निवेश करेंगे, क्योंकि वह ‘चौथी बार’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे। पिछले हफ्ते पार्टी की एक बैठक के दौरान पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने आम चुनाव में पार्टी के चुनाव अभियान का नेतृत्व करने और रिकॉर्ड चौथी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए अपने बड़े भाई की संभावित वापसी का भी संकेत दिया था।
दुबई में पीएमएल-एन और पीपीपी की बैठक पर एक अलग संवाददाता सम्मेलन में पीपीपी नेता फैसल करीम कुंडी ने कहा कि पीएमएल-एन या अन्य राजनीतिक दलों के साथ भविष्य में किसी भी तरह के गठबंधन आम चुनाव के परिणाम पर निर्भर करता है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि यह फैसला किया गया कि पीएमएल-एन के शरीफ और पीपीपी के जरदारी निचले स्तर पर लंबी बहस की अनुमति देने के बजाय इन मुद्दों पर सीधे बात करेंगे।