PAK: शहबाज शरीफ ने PM पद के लिए भरा नामांकन

पाकिस्तान में इमरान सरकार के सत्ता खोने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। आपको बता दें कि सोमवार को दोपहर 2 बजे पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की बैठक होगी, जिसमें नये प्रधानमंत्री का चयन होगा। संयुक्त विपक्ष के पीएम पद के उम्मीदवार शहबाज शरीफ ने नेशनल असेंबली में अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है। उधर, रविवार को बानी गाला स्थित इमरान खान के आवास पर कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई। जिसमें पीटीआई की ओर से शाह महमूद कुरैशी को प्रधानमंत्री पद के लिए नया उम्मीदवार चुना गया।

एक तरफ सोमवार को शहबाज शरीफ को नेशनल असेंबली में प्रधानमंत्री पद के लिए चुना जाएगा, तो दूसरी तरफ कल लाहौर हाई कोर्ट में, उन्हें और उनके बेटे हमजा शरीफ को तलब किया गया है। इस दिन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ आरोप तय किये जाएंगे। अब देखना है कि शहबाज शरीफ दोनों जगहों पर कैसे उपस्थित हो पाते हैं।

पाकिस्तान नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने दिसंबर 2019 में शहबाज शरीफ और उनके बेटे पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए कार्रवाई शुरू की थी। उस समय उनकी और उनके बेटे कुल 23 संपत्तियों को जब्त कर लिया था। इसके अलावा इस मामले में सितंबर 2020 में शहबाज की गिरफ्तारी हुई और उन्हें कुछ दिन जेल में भी रहना पड़ा। पिछले साल लाहौर हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। इसी मामले में अब आरोप तय किए जाने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here